इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर में बच्चों से भरी बस पलटी, कई घायल; भारी पुलिस फोर्स तैनात

इंदौर। जामघाट से 2 किलोमीटर दूर इंदौर महेश्वरी मार्ग पर आज दोपहर एक स्कूली बस पलटने से उसमें सवार 12 बच्चे जख्मी हो गए। जिनमें तीन की हालत गंभीर बताई गई है। घायलों को इंदौर और मऊ केअस्पताल में रेफर किया गया है। डीएसपी हेडक्वार्टर उमाशंकर चौधरी ने बताया कि आज सुबह 11:00 बजे के करीब नवआदर्श विद्या निकेतन हाई सेकेंडरी स्कूल इंदौर की 6 बसे बच्चों को लेकर रवाना हुई थी।


बताया जा रहा है कि एक बस एमपी 09 एस ए 561 4 जो सबसे आगे चल रही थी मोड पर अचानक संतुलन खो बैठी खो बैठी और पलट पलट गई। यह दुर्घटना मंडलेश्वर के नजदीक हुई। घटना की सूचना मिलते हैं पुलिस अधिकारी मौके में पहुंच गए थे जिन्होंने अलग-अलग वाहनों से घायल बच्चों को अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने बताया कि इंदौर की इस स्कूल के बच्चे महेश्वर पिकनिक मनाने जा रहे थे और रास्ते में यह दुर्घटना हो गई।

 

Share:

Next Post

'निर्बल की रक्षा का कर्तव्य ही...', राहुल गांधी ने बताया हिंदू होने का अर्थ

Sun Oct 1 , 2023
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता और वायनाड सांसद राहुल गांधी 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले लगातार जनसंपर्क में जुटे हुए हैं. वह कभी खेतों में धान की रोपाई कर रहे किसानों के बीच पहुंच जाते हैं, तो कभी ट्रक चालकों के साथ यात्रा करके उनकी परेशानियों को समझने की कोशिश करते हैं. उन्होंने हाल ही […]