इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर में रात्रिकालीन सहित कफ्र्यू अन्य प्रतिबंध, शासन आदेश पर होंगे लागू

 

  • मास्क, भीड़ भरे आयोजनों पर ही सख्ती… बालाघाट कलेक्टर का आदेश शासन ने पलटवाया

इंदौर। कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है, जिसके चलते शासन-प्रशासन भी सचेत हो गया। वहीं क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक भी कल शाम आयो गई, जिसमें पूर्व में जारी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करवाने का निर्णय लिया गया। रात्रिकालीन कफ्र्यू से लेकर अन्य कोई प्रतिबंध फिलहाल लागू नहीं किया गया है। इसका अभी फैसला शासन स्तर पर ही होगा। यहां तक कि बालाघाट कलेक्टर ने रात्रिकालीन कफ्र्यू का जो आदेश जारी कर दिया था, उसे भी शासन के गृह मंत्रालय ने थोड़ी देर बाद ही पलटवा दिया, जिसके चलते संशोधित आदेश जारी करना पड़ा।

इंदौर, भोपाल में कोरोना मरीजों की संख्या में बीते 10 दिनों में इजाफा हुआ है, जिसके चलते एक बार फिर मास्क सहित प्रतिबंधात्मक उपायों की याद आने लगी। कल रात जारी मेडिकल बुलेटिन में हालांकि 105 नए मरीज मिले और उपचाररत मरीजों की संख्या बढक़र 740 हो गई। वहीं शासन के निर्देश पर इंदौर जिले में भी गठित क्राइसिस मैनजमेंट कमेटी की बैठक रेसीडेंसी कोठी में बुलाई गई, जिसमें संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा, आईजी हरिनारायणचारी मिश्र, सांसद शंकर लालवानी, कलेक्टर मनीष सिंह सहित विधायक व अन्य सदस्य मौजूद रहे। इस बैठक में सभी सदस्यों ने नागरिकों से समवेत रूप से आग्रह करते हुये कहा कि कोरोना अभी गया नहीं है, भ्रम में नहीं रहें। पूर्ण रूप से सावधानी रखें। सचेत रहें। मास्क लगाये, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें, भीड़ भरे स्थानों पर अनावश्यक रूप से जाने से बचे। कोरोना का लक्षण दिखाई देते ही तुरंत जांच करायें और अनुशंसित उपचार ही लेवें। बैठक में तय किया गया कि केन्द्र शासन, राज्य शासन, जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी किये गये दिशा-निर्देशों और प्रतिबंधात्मक आदेशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जायेगा। नागरिकों को पुन: जागरूक करने के लिये जागरूकता अभियान शुरू किया जा रहा है। धार्मिक/सामाजिक आदि बड़े आयोजनों पर रोक रहेगी। अन्य आयोजन बगेर अनुमति के नहीं होंगे। आयोजनों में मापदण्ड़ों का पालन सुनिश्चित करना होगा। संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने कोरोना की स्थिति की जानकारी देते हुये कहा कि नागरिकों को जागरूक करना बेहद जरूरी हो गया है।
74 फीसदी तक पहुंच गया कोरोना वैक्सीनेशन
कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे बूस्टर डोज को भी लगाना शुरू कर दिया है। वहीं फ्रंट लाइन वर्कर, जिनमें अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं, उन्हें भी वैक्सीनेशन में रुचि लेना शुरू कर दी, जिसके चलते अभी तक 74 फीसदी फ्रंट लाइन वर्कर को वैक्सीन लग चुके हैं। लगभग 40 हजार ने पंजीयन कराया, जिनमें से अभी तक 29 हजार को वैक्सीन लग गए हैं। संभाग में सबसे अधिक 86 फीसदी से ज्यादा झाबुआ में। बुरहानपुर और खंडवा-खरगोन में वैक्सीन लगे हैं। गेर सहित अन्य बड़े आयोजनों को अभी अनुमति नहीं देने का निर्णय भी क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी ने दिया है।


Share:

Next Post

Dish TV ग्राहकों के लिए आई अच्छी खबर! 6 महीने FREE में उठाएं इस New App का फायदा

Wed Feb 24 , 2021
नई दिल्ली: अगर आपके पास Dish TV की डायरेक्ट टू होम सर्विस (Direct to Home Service) है तो फिर ये खबर जरूर पढ़ लें। कंपनी अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार ऑफर लेकर आई है। WATCHO का फ्री सब्सक्रिप्शन : Dish TV अपने ग्राहकों को WATCHO ऐप का सब्सक्रिप्शन मुफ्त दे रहा है। इस ऐप […]