इंदौर न्यूज़ (Indore News)

7 सितम्बर से बस ऑपरेटर करेंगे आंदोलन

  • टैक्स माफ की मांग को लेकर सडक़ों पर उतरेंगे बस वाले

इंदौर।प्रदेश में यात्री बसों के टैक्स माफी संबंधी निर्णय नहीं होने पर अब बस ऑपरेटर आंदोलन की रणनीति बना रहे हैं। 7 सितम्बर से यह आंदोलन शुरू किया जाएगा। इस दिन हार्न बजाओ-घंटी बजाओ आंदोलन किया जाएगा, जिसमें सोई हुई सरकार को जगाया जाएगा। प्रदेश के 52 जिलों में एकसाथ यह आंदोलन किया जाएगा।
लॉकडाउन के कारण बसों का संचालन पूरी तरह से बंद था और सरकार ने अब इसको शुरू करने के लिए कहा है, लेकिन प्रदेश के कई बस ऑपरेटर टैक्स माफ करने की मांग पर अड़े हुए हैं। प्राइम रूट बस ऑपरेटर एसोसिएशन के अध्यक्ष गोविंद शर्मा ने बताया कि डीजल के दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं और ऑटो पार्ट्स के दाम भी बढ़ गए हैं। इसके बाद सरकार ने 1 सितंबर से प्रदेश की कुछ सडक़ों के टोल टैक्स में भी वृद्धि कर दी है। इसी को लेकर अब बस ऑपरेटर आंदोलन शुरू करने जा रहे हैं। सोमवार 7 सितम्बर को दोपहर 2 बजे आरटीओ कार्यालय में ज्ञापन देने पहुंचेंगे और जिसके पास जो वाहन होगा, उसका हार्न बजाकर विरोध प्रदर्शन कर सोए हुए अधिकारी और सरकार को जगाएंगे। इसके बाद दूसरे दिन दूसरी तरह से आंदोलन किया जाएगा।

Share:

Next Post

21 हजार एंटीजन टेस्ट में भी 460 मिले पॉजिटिव

Fri Sep 4 , 2020
  रात को विशेष वाहन से बुलवाई टेस्टिंग किट इन्दौर। इन दिनों मरीजों की संख्या भी इसलिए बढ़ रही है, क्योंकि 30 मिनट के भीतर ही हाथोहाथ एंटीजन टेस्ट से परिणाम प्राप्त हो रहे हैं। रोजाना दो से ढाई हजार टेस्ट किए जा रहे हैं। अभी तक लगभग 21 हजार एंटीजन टेस्ट किए जा चुके […]