बड़ी खबर व्‍यापार

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन भारी गिरावट के साथ खुले शेयर बाजार

मुम्बई। कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख बेंचमार्क भारी गिरावट के साथ खुले।

शुरुआती सत्र में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 746.27 अंक यानी 1.91 फीसदी की कमजोरी के साथ 38,244.67 के स्‍तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 107.50 अंक यानी 0.93 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,420.00 पर कारोबार कर रहा है।

गौरतलब है कि इससे एक दिन पहले गुरुवार को बीएसई 95 अंक गिरकर 38,990.94 के स्‍तर पर और निफ्टी 8 पॉइंट नीचे 11,527.45 के स्‍तर पर बंद हुआ था। वहीं, सुबह बीएसई सेंसेक्स 80 अंक ऊपर 39,165.80 के स्‍तर पर और निफ्टी 31 अंक ऊपर 11,566.20 के स्‍तर पर खुला था। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

TikTok की भारत में हो सकती है वापसी, जाने कैसे

Fri Sep 4 , 2020
नई दिल्ली। भारत सरकार अब तक 177 चीनी ऐप्प्स बन कर चुकी है जिनमे कुछ बहुत लोक प्रिय ऐप्प्स जैसे टिकटोक, PUBG , वी चैट, शीन जैसी ऐप्प्स शामिल है। मिल रही खबरों के अनुसार भारत में टिकटॉक की वापसी हो सकती है। टिकटॉक के भारतीय एसेट को जापानी कंपनी सॉफ्टबैंक खरीदने की तैयारी कर […]