देश

नियमों की अनदेखी कर डाली जा रही जिओ की लाइन बिछाने का कार्य व्यापारियों ने रुकवाया

हरिद्वार। जिओ टेलीकाॅम द्वारा नगर में लाइन बिछाने के कार्य में अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए व्यापारियों ने काम रुकवा दिया। व्यापारियों ने कहा कि गलत तरीके से लाइनें डालने के कार्य का विरोध किया जाएगा।

सोमवार को गोरक्षनाथ व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष संजय त्रिवाल ने कहा कि लाइन बिछाने में नियमों को दरकिनार किया जा रहा है। ना ड्राइंग ना डिजाइन, मनमर्जी से जहां जगह मिल रही वहीं लाइन बिछायी जा रही है। त्रिवाल ने कहा कि हर की पैड़ी से ललतारौ पुल तक जिओ टेलीकाॅम कंपनी द्वारा बिछाई जा रही लाइन में लोक निर्माण विभाग, नगर निगम की शर्तों और एनओसी की शर्तों का भी पालन नहीं किया जा रहा है। कंपनी ने लाइन बिछाने के लिए खोदी गई नाली को एक दर्जन से अधिक जगह तोड़ दिया है।

गोरक्षनाथ व्यापार मंडल के महामंत्री विशाल गोस्वामी ने कहा कि जिओ कंपनी द्वारा निमयों की पूरी तरह अनदेखी की जा रही है। नियमानुसार अलग-अलग लाइनों के बीच एक मीटर की दूरी होनी चाहिए। लेकिन जिओ द्वारा कहीं पर गैस पाइप लाइन के ऊपर और कहीं बिजली विभाग द्वारा डाली गई लाइन के ऊपर ही खोद कर लाइन डाल दी गयी। जहां से खुदाई शुरू की गई है वहां पहले से जल सप्लाई की मुख्य लाइन है। उसी के बगल से गैस लाइन को बिछाया गया है।

गैस लाइन के बगल में बिजली की लाइन है। कोषाध्यक्ष सागर सक्सेना ने कहा कि खुदाई के चलते कई दिनों से व्यापारी दुकानें नहीं खोल पा रहे हैं। आम जनता का भी चलना मुश्किल हो गया है। कई लोग गड्ढों में गिरकर चोटिल हो रहे हैं। इसके बावजूद कार्यदायी संस्था बिना किसी मापदंड के कार्य कर रही है।

Share:

Next Post

उज्जैन में आज 21 कोरोंना संक्रमित मरीज़ और बढे

Mon Aug 17 , 2020
उज्जैन। आज की सीएमएचओ की रिपोर्ट के अनुसार उज्जैन में 20, और  नागदा में 1 कोरोना पॉज़िटिव मामले सामने आए है। जिससे जिला उज्जैन में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 1464  है। वही आज दिनांक तक कुल 75 संक्रमित मरीज़ो की मृत्युु हो चुकी है। आज 10 मरीज़ ठीक होकर डिस्चार्ज हुए है, जिससे आज […]