• img-fluid

    भारी डिस्काउंट : मात्र 2.30 लाख में खरीदें 8 लाख वाली Sedan Car, यहां मिल रहा है ऑफर

  • April 29, 2021

    मुबंई। अगर आप कार खरीदने का मन बना रहे हैं और अपने लिए एक बेहतरीन सेडान कार खरीदना चाहते हैं तो हम आपके लिए एक धांसू ऑफर लेकर आए हैं जिसमें आप लगभग 8 लाख रुपये वाली मारुति सुजुकी की Swift Dzire कार को मात्र 2 लाख 30 हजार रुपये में खरीद सकते हैं। इस का को आप मारुति सुजुकी की ट्रू वैल्यू वेबसाइट से खरीद सकते हैं।

    आपको बता दें मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू वेबसाइट पर मारुति सुजुकी द्वारा रिफर्बिश्ड कारों की बिक्री की जाती है। 2 लाख 30 हजार रुपये में मिलने वाली यह Maruti Suzuki Swift Dzire VXI कार एक सेकेंड हैंड कार है जिसे आप ट्रू वैल्यू की वेबसाइट से खरीद सकते हैं। यह कार 2010 की है और अब तक कुल 67212 किलोमीटर चली है।

    ट्रू वैल्यू पर मिलने वाली यह Maruti Suzuki Swift Dzire VXI एक फर्स्ट ओनर पेट्रोल कार है और दिल्ली में रजिस्टर्ड है। कार का रंग व्हाइट है और यह मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है। आप ट्रू वैल्यू की वेबसाइट पर जाकर अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालकर टेस्ट ड्राइव बुक कर सकते हैं। इसके अलावा आप चाहे तो डीलर से भी कॉन्टैक्ट कर सकते हैं। इसके साथ ही आप इस कार के मंथली ईमआई के बारे में भी जान सकते हैं। कार के बारे में और जानकारी पाने के लिए इस लिंक (https://www.marutisuzukitruevalue.com/buy-car/swift-dzire-in-new-delhi-2010/AXhJy1iuZPsTbFxud_zs) पर क्लिक कर सकते हैं।

    कितनी है नए Maruti Suzuki Swift Dzire की कीमत
    आपको बता दें कि Maruti Suzuki Swift Dzire एक 5 सीटर कॉम्पैक्ट सेडान है और इसकी कीमत 5.98 लाख से लेकर 9.03 लाख के बीच है। यह सात वेरिएंट्स और एक इंजन ऑप्शन और मैनुअल व AMT के 2 ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। अगर Maruti Suzuki Swift Dzire VXI के कीमत की बात करें तो इसे आप लगभग 7.96 लाख रुपये में खरीद सकते हैं। इसमें आपको 1.2L डुअलजेट पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 6000 rpm पर 89 bhp की मैक्सिमम पावर और 4400 rpm पर 113 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करता है। यह कार 6 कलर्स में उपलब्ध है।

    Share:

    शिवराज सरकार का दावा- प्रदेश में मांग से अधिक सप्‍लाई की जा रही ऑक्‍सीजन

    Thu Apr 29 , 2021
    भोपाल। कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के बीच मध्य प्रदेश सरकार(Madhya Pradesh Governement) का दावा है कि प्रदेश(MP) में मांग से ज़्यादा ऑक्सीजन (Oxygen) सप्लाई (supply) की जा रही है. 28 अप्रैल को ऑक्सीजन सप्लाई(Oxygen Supply) के बाद सरकार ने जो आंकड़े जारी किए उसके मुताबिक एमपी(MP) में 471 मीट्रिक टन ऑक्सीजन(Oxygen) की मांग थी, लेकिन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved