इंदौर न्यूज़ (Indore News)

2024 तक तेजाजी नगर से भी फोर लेन, बलवाड़ा होते धनगांव जाएगा

इंदौर (Indore)। इंदौर-अकोला-हैदराबाद फोर लेन हाईवे प्रोजेक्ट (Indore-Akola-Hyderabad Four Lane Highway Project) के तहत इंदौर के तेजाजीनगर से बलवाड़ा (Tejajinagar to Balwada) होते हुए धनगांव के बीच का काम तेजी से जा है। बायपास के तेजाजीनगर जंक्शन से बलवाड़ा और बलवाड़ा से धनगांव (Balwara to Dhangaon) के बीच इन दिनों निर्माण युद्धस्तर पर हैं। दोनों हिस्सों को फोर लेन में बदलने का काम दो अलग-अलग कंपनियों को सौंपा गया है। यह प्रोजेक्ट 2024 तक पूरा होने की उम्मीद है।

तेजाजीनगर से बलवाड़ा के बीच 33.40 किमी लंबा हिस्सा 1162.20 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जा रहा है। इसी हिस्से में दो सुरंगें भी बनाई जा रही हैं, जिनसे मौजूदा रोड का घाट सेक्शन खत्म हो जाएगा। इसी तरह बलवाड़ा से धनगांव के बीच 40.40 किमी लंबे हिस्से में भी फोर लेन नेशनल हाईवे बनाया जा रहा है।


करीब 600 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इस हाईवे इंदौर से महाराष्ट्र आने-जाने वालों की तो राह आसान होगी ही, इंदौर से ओंकारेश्वर, खंडवा, बुरहानपुर आदि स्थानों का सफर भी आरामदायक और सुरक्षित होगा। इसी भाग में मोरटक्का (खेड़ीघाट) में नर्मदा नदी पर नया सिक्स लेन ब्रिज 150 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जा रहा है। एक किमी लंबे इस विशाल ब्रिज के लिए अभी पिलर बनाए जा रहे हैं। इंदौर से धनगांव तक का काम नेशनल हाईवेज की इंदौर यूनिट तो धनगांव से अकोला काम खंडवा यूनिट कर रही है। इसमें से धनगांव से बोरगांव तक का हिस्सा लगभग तैयार हो गया है।

शहरी हिस्सा निगम के जिम्मे
एनएचएआई ने इंदौर के भंवरकुआं चौराहे से तेजाजीनगर जंक्शन के बीच फोर लेन के लिए नगर निगम को 53 करोड़ रुपए दिए हैं, लेकिन भविष्य को देखते हुए यह सडक़ यह सडक़ सिक्स लेन बनाई जा रही है। इसमें से आईटी पार्क चौराहा से तेजाजी नगर तक का काम जल्द पूरा होने की उम्मीद है। अब निगम भंवरकुआं चौराहे से आईटी पार्क चौराहा के बीच भी तेजी से काम कर रहा है।

Share:

Next Post

पहले मेट्रो यार्ड में, फिर कॉरिडोर पर बिछेंगी पटरियां

Fri Feb 24 , 2023
यार्ड में ही खप जाएंगी आठ किमी लंबी पटरियां इंदौर (Indore)। शहर के मेट्रो प्रोजेक्ट (metro project) के लिए पटरियां बिछाने का काम पहले मेट्रो यार्ड में होगा, फिर गांधीनगर (Gandhinagar) तरफ से निर्माणाधीन कॉरिडोर (under construction corridor) पर पटरियां बिछाई जाएंगी। माना जा रहा है कि पहले चरण में लगभग 15-20 किलोमीटर लंबी पटरियां […]