भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

उपचुनाव: हर विधानसभा क्षेत्र में संक्रमण रोकने पहली बार रहेगा मेडिकल नोडल

भोपाल। कोरोना संक्रमण के बीच होने वाले उपचुनाव में कोरोना की चुनौतियां भी रहेंगी। पहली बार संक्रमण के कारण हर विधानसभा क्षेत्र के लिए मेडिकल नोडल बनाया जा रहा है। यह मेडिकल नोडल डॉक्टर होंगे जिन्हें अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की रोकथाम का जिम्मा दिया जा रहा है। मेडिकल नोडल अपना-अपना प्लान भी पेश करेंगे कि कैसे वे कोरोना को रोकेंगे, इसके बाद अफसर इसका परीक्षण भी करेंगे। आपदा के इस दौर में पहली बार यह प्रयोग किया जा रहा है। इसको लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। ज्ञात रहे कि प्रदेश में 28 सीटों पर उपचुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। इनमें से कई सीटों पर ज्यादा वोटर हैं। इन विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन कराना बड़ी चुनौती होगी और इसको लेकर आयोग गाइडलाइन भी जारी कर चुका है। इसी गाइडलाइन का पालन करने के लिए आयोग से मास्क, सैनिटाइजर, हैंड ग्लव्ज सहित कई चीजें का स्टॉक मांगा है।

संक्रमण की स्थिति भी परखी जाएगी
जिन विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होना है पहले वहां संक्रमण की स्थिति जांची जाएगी। विधानसभा के किस-किस क्षेत्र में संक्रमण की दर क्या है और होम आइसोलेशन से लेकर भर्ती मरीज सभी का आंकड़ा लिया जाएगा। कंटेनमेंट जोन और गाइडलाइन के पालन की स्थिति को भी प्लान में शामिल किया जाएगा।

प्लानिंग तो है पर आसान नहीं ऐसे रोकथाम
उपचुनाव को लेकर भले ही विधानसभा वार मेडिकल नोडल की व्यवस्था की जा रही है, लेकिन इससे कोरोना संक्रमण की रोकथाम होगी, यह खुद बड़ा सवाल है। पिछले दिनों कोरोना के संक्रमण मरीजों के सामने आ रहे आंकड़ों से साफ है कि इसकी रोकथाम ऐसे आसान नहीं है। वहीं उपचुनाव के दौरान तो यह और भी बड़ी टास्क होगी।

ब्यावरा उप चुनाव के लिए विदिशा, रायसेन, बैतूल से भेजी जाएंगी मशीनें
मध्यप्रदेश विधानसभा द्वारा 161-ब्यावरा विधानसभा क्षेत्र को रिक्त घोषित कर दिया गया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा ब्यावरा विधानसभा के रिक्त होने की सूचना भारत निर्वाचन आयोग को दे दी गई है। प्रदेश के 27 विधानसभा क्षेत्रों के होने वाले उप निर्वाचन में ब्यावरा विधानसभा क्षेत्र को भी सम्मिलित किया जाएगा। उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश प्रमोद कुमार शुक्ला ने बताया कि राजगढ़ जिले की ब्यावरा विधानसभा में चुनाव करवाए जाने के लिए 3 जिलों बैतूल, रायसेन एवं विदिशा से ईवीएम मशीनें भेजी जा रही हैं। बैतूल से 500 कंट्रोल यूनिट, रायसेन से 268 कंट्रोल यूनिट एवं विदिशा से 900 बैलेट यूनिट भेजी जाएंगी। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राजगढ़, बैतूल रायसेन एवं विदिशा को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से पत्र लिखकर निर्देश जारी कर दिए गए हैं। ईवीएम मशीनें हस्तांतरित करने एवं उन्हें प्राप्त करने के दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा उक्त जिलों के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को आयोग के निर्देशों तथा कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। इन मशीनों की बेंगलुरु के इंजीनियरों द्वारा जिला मुख्यालय राजगढ़ में एफएलसी (फस्र्ट लेवल चेकिंग) की जाएगी तथा इसके पश्चात उप निर्वाचन में मशीनें उपयोग की जायेंगी। एफएलसी के लिए आने वाले इंजीनियरों का सर्वप्रथम कोरोना टेस्ट होगा। एफएलसी का कार्य राजनीतिक दलों की उपस्थिति में किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि ब्यावरा विधानसभा में 285 मतदान केंद्र हैं। इसके अलावा आवश्यकतानुसार सहायक मतदान केन्द्र भी बनाए जायेंगे।

Share:

Next Post

जानिए किन कारणों से गूगल प्ले स्टोर से Paytm को हटाया

Fri Sep 18 , 2020
पेटीएम का आया जवाब, कहा जल्दी ही फिर से उपलब्ध होगा नई दिल्ली। Google ने शुक्रवार को Google Play स्टोर से पेटीएम ऐप को हटा दिया है। इस पर Google ने कहा है कि वह किसी भी गैंबलिंग (जुआ खेलने वाले) ऐप का समर्थन नहीं करता है। जुए से जुड़ी उसकी नीतियों का उल्लंघन करने […]