बड़ी खबर

संसद के विशेष सत्र के बीच आज शाम 6:30 बजे कैबिनेट बैठक, हो सकता है बड़ा फैसला

नई दिल्ली। आज से संसद का पांच दिवसीय विशेष सत्र शुरू हो गया है। यह विशेष सत्र 22 सितंबर तक चलेगा। इससे पहले रविवार को हुई सर्वदलीय बैठक के दौरान सरकार ने विपक्ष को 8 विधेयकों के पेश करने की जानकारी दी थी। वहीं आज शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट की मीटिंग बुलाई है। यह बैठक शाम साढ़े 6 बजे होगी। इस मीटिंग के होने की जानकारी बाहर आते ही चर्चाओं के बाजार गर्म हो गए हैं। हालांकि यह मीटिंग क्यों बुलाई गई यह जानकारी अभी नहीं आई है।

वहीं शाम को कैबिनेट की बैठक से पहले संसद भवन में कई अहम मुलाकातें हो रही हैं। जानकारी के अनुसार, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे। इसके बाद अब पीयूष गोयल और प्रल्हाद जोशी पीएम मोदी सेमिलेंगे। बता दें कि संसद के विशेष सत्र की शुरुआत आज पुराने भवन में ही हुई लेकिन 19 सितंबर को होने वाली बैठक नए संसद भवन में होगी। वहीं 20 सितंबर से नए संसद भवन से ही सारे काम-काज संचालित किए जाएंगे।


वहीं इससे पहले लोकसभा में भाषण देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मंगलवार से हम नए भवन में चले जाएंगे लेकिन यह भवन आने वाली पीढ़ी को प्रेरणा देता रहेगा। 75 वर्ष की हमारी यात्रा ने अनेक लोकतांत्रिक परंपराओं और प्रक्रियाओं का उत्तम से उत्तम सृजन किया है और इस सदन के सभी सदस्यों ने उसमें सक्रियता से योगदान दिया है। पीएम ने कहा ये सही है कि इस इमारत के निर्माण का निर्णय विदेशी शासकों का था। लेकिन ये बात हम कभी नहीं भूल सकते हैं कि इस भवन के निर्माण में परिश्रम, पसीना और पैसा मेरे देशवासियों के लगा था।

Share:

Next Post

लोकसभा में जवाहर लाल नेहरू से लेकर पूर्ववर्ती पीएम मनमोहन सिंह के योगदान को सराहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने

Mon Sep 18 , 2023
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने देश के पहले प्रधानमंत्री (First Prime Minister of the Country) जवाहर लाल नेहरू (Jawahar Lal Nehru) से लेकर अपने पूर्ववर्ती पीएम मनमोहन सिंह (Former PM Manmohan Singh) के योगदान (Contribution) को सराहा (Praised) और कहा राष्ट्र निर्माण में (In Nation Building) सभी प्रधानमंत्रियों के […]