इंदौर न्यूज़ (Indore News)

कृषि कानून के चक्कर में अटक गया मंत्रिमंडल

 

  • कल से मलमास भी चालू, नेताओं ने चुप्पी साधी

इंदौर। पिछले दिनों मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच हुई चर्चा के बाद मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अटकलें शुरू हो गई थीं और राजधानी भोपाल से खबर निकलकर आ रही थी कि 14 या 15 तारीख को मंत्रिमंडल विस्तार कर दिया जाएगा, लेकिन तीन दिन तक कृषि कानून को लेकर भाजपा को अभियान चलाना है और इसमें नए मंत्रियों की शपथ भी उलझी हुई नजर आ रही है।
कल से मलमास भी लगा रहा है और मलमास में कोई शुभ काम नहीं किया जाता। मंत्रिमंडल विस्तार कब होगा, इसको लेकर इन्दौर के वरिष्ठ नेताओं ने भी चुप्पी साध ली है। खुद विधायक तुलसी सिलावट भी इस बारे में कुछ नहीं बोल रहे हैं। इस विस्तार में सिलावट और गोविंदसिंह राजपूत को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाना थी। तीन दिन तक भाजपा अलग-अलग शहरों में कृषि कानून को लेकर जनजागरण अभियान चलाएगी और इसके मार्फत देश में बन रहे किसान विरोधी माहौल को अपने पक्ष में लाने की कोशिश करेगी। इसमें छोटे से कार्यकर्ता से लेकर मुख्यमंत्री और मंत्री तक शामिल रहेंगे। इसलिए मंत्रिमंडल विस्तार की तारीख अभी तय नहीं की जा सकी है। भोपाल में भी इसको लेकर कोई राजनीतिक हलचल नहीं दिखाई दे रही है।

Share:

Next Post

22 फीसदी इंदौरी पुरुष ज्यादा हुए कोरोना संक्रमित

Mon Dec 14 , 2020
204 इलाकों में और बढ़ गए 404 मरीज… सुदामा नगर, विजय नगर और बाणगंगा में 35 और मिले इन्दौर। कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 50 हजार तक पहुंचने जा रहा है, वहीं मरने वालों का आंकड़ा भी 814 हो गया है। बीते 24 घंटे में 404 और कोरोना मरीज बढ़ गए, वहीं 22 फीसदी अधिक […]