बड़ी खबर व्‍यापार

CAIT ने आभासी मंच पर जलाए Amazon-Flipkart के पुतले

नई दिल्‍ली। कन्‍फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) (Confederation of All India Traders -CAIT) ने रविवार को देशभर के व्यापारी संगठनों (Merchant organizations across the country) के साथ आयोजित एक वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान अमेजन और फ्ल‍िपकार्ट (Amazon and Flipkart) का पुतला जलाया। कैट ने टेक्‍नोलॉज का उपयोग करते हुए आभासी मंच पर विरोध जताकर एक बड़ा संदेश देने का प्रयास किया है।

दुनिया में विरोध जताने का कैट का यह अनोखा प्रयोग शायद ही कहीं हुआ होगा, जिसमें टेक्नोलॉजी के जरिए भारतीय ई-कॉमर्स व्यापार को दूषित करने और मनमानी करते हुए सरकार के नियम एवं नीति की लगातार अवहेलना करने वाले अमेजन और फ्ल‍िपकार्ट के खिलाफ कारोबारियो ने किया है।

कारोबारी संगठन ने विरोध प्रकट करने के लिए अमेज़न और फ्लिपकार्ट के पुतले जलाए जाने की घोषणा की थी। दरअसल कोविड-19 महामारी के चलते कई राज्यों में सार्वजनिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगा हुआ है। इसको देखते हुए कैट ने वीडियो कांफ्रेंसिंग का सहारा लेकर अपना विरोध जताया है।

कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने एक बार फिर केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से मांग की है कि ई-कॉमर्स भविष्य में बड़ी संभावनाओं का बाजार है। इसलिए अमेजन और फ्लिपकार्ट द्वारा लगातार सरकार की नीतियों एवं नियमों के उल्लंघन को सख्त कदम उठाते हुए रोका जाए और एफडीआई पॉलिसी के प्रेस नोट-2 की खामियों और विसंगतियों को दूर करते हुए एक नया प्रेस नोट तुरंत जारी किया जाए। खंडेलवाल ने कहा कि इस मांग को लेकर मंगलवार से देशभर के व्यापारी संगठन केंद्र सरकार को एक ज्ञापन भेजेंगे।  (एजेंसी, हि.स.)

 

Share:

Next Post

shooting world cup में मप्र की Manisha Keer ने ट्रैप टीम वूमेन इवेंट में देश को दिलाया स्वर्ण पदक

Mon Mar 29 , 2021
भोपाल। दिल्ली में खेली जा रही विश्व शूटिंग प्रतियोगिता (shooting world cup) में मप्र राज्य शूटिंग अकादमी की स्टार खिलाड़ी मनीषा कीर (Manisha Keer, star player of MP State Shooting Academy) ने ट्रेप टीम वूमेन इवेंट (Trap Team Women’s Event) में देश को स्वर्ण पदक दिलाया। टीम में मनीषा के साथ श्रेयसी सिंह और राजेश्वरी […]