बड़ी खबर

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने रामनवमी की झड़पों पर पश्चिम बंगाल सरकार से मांगी विस्तृत रिपोर्ट


कोलकाता । कलकत्ता उच्च न्यायालय (Calcutta High Court) ने सोमवार को हावड़ा और हुगली जिलों में (In Howdah and Hooghly Districts) हुई रामनवमी की झड़पों पर (On Ram Navami Clashes) पश्चिम बंगाल सरकार से (From West Bengal Government) विस्तृत रिपोर्ट मांगी (Seeks Detailed Report) । कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश टी.एस. शिवगणनम और न्यायमूर्ति हिरण्मय भट्टाचार्य की पीठ ने राज्य सरकार को बुधवार तक झड़पों की सीसीटीवी फुटेज के साथ रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है।


यह कार्रवाई राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी द्वारा दायर जनहित याचिका पर पहली सुनवाई के दौरान हुई । इसमें 30 मार्च की झड़पों की केंद्रीय एजेंसी से जांच की मांग की गई थी, जिसने हावड़ा में शिबपुर और काजीपारा को युद्धक्षेत्र में बदल दिया था। खंडपीठ ने राज्य पुलिस को यह सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया कि तनाव के कारण आम लोग प्रभावित न हों।

इस मामले में पुलिस की भूमिका की आलोचना करते हुए पीठ ने प्रशासन को सतर्क रहने को कहा, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। साथ ही सोमवार को राज्य के महाधिवक्ता सौमेंद्र नाथ मुखर्जी को मामले में पुलिस की ओर से कथित विफलता पर पीठ के सवालों का सामना करना पड़ा।

न्यायमूर्ति शिवगणनम ने पूछा, पुलिस ऐसी संभावित घटनाओं की पूर्व सूचना देने में विफल क्यों रही, हालांकि पहले भी इसी तरह की घटना हो चुकी है। पुलिस का इतना लापरवाह रवैया कैसे हो सकता है? अब तक क्या कार्रवाई की गई है? क्या उन क्षेत्रों में धारा 144 लागू की गई है?

राज्य के महाधिवक्ता ने कहा कि पुलिस ने शांतिपूर्ण जुलूस की अनुमति दी। उन्होंने अदालत को सूचित किया, कुछ समय बाद प्रदर्शनकारियों के एक वर्ग ने हिंसा का सहारा लिया। धारा 144 लागू कर दी गई है। कुछ इलाकों में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं। अब तक 36 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, अगली सुनवाई गुरुवार को  होगी।

Share:

Next Post

चर्चित भू माफिया दीपक जैन उर्फ मद्दा फिर गिरफ्तार, 11 आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुई FIR

Mon Apr 3 , 2023
इंदौर: एक दर्जन से अधिक गृह निर्माण संस्थाओं (home building agencies) में फर्जीवाड़े (forgeries) कर करोड़ों रुपए (crores of rupees) की जमीनों की हेराफेरी के मामले में दीपक जैन उर्फ मद्दे (Deepak Jain alias Madde) के खिलाफ पुलिस की क्राइम ब्रांच (crime branch) ने आज एक और नई एफआईआर (FIR) दर्ज की है. कल्पतरु गृह […]