इंदौर न्यूज़ (Indore News)

समझौते के लिए बुलाया, घेरकर कर दी हत्या

  • मालवा मिल पर देर रात को हत्या, मुख्य आरोपी भागा, दो अन्य पकड़ाए, हमलावरों का साथी भी घायल

इन्दौर। रात को परदेशीपुरा इलाके में एक वैन के चालक को समझौते के लिए बुलाकर घेर लिया और चाकू से हमला कर दिया। घटना में उसकी मौत हो गई। उसका साथी भी घायल हुआ है, वहीं हमलावरों का एक साथी भी घायल हुआ है। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। हमले का मास्टरमाइंड पुलिस की गिरफ्त से दूर है।

परदेशीपुरा पुलिस ने बताया कि मालवा मिल पर 30 साल के रिंकू पिता घनश्याम हार्डिया निवासी हुकुमचंद कॉलोनी की विजयनाथ उर्फ बच्चा मराठा, उसके साथी मयंक और यश ने चाकू मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि इस मामले में रिंकू के दोस्त हेमंत की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। हेमंत ने पुलिस को बताया कि रात को उसके पास रिंकू का फोन आया था। उसने बताया था कि उसके साथ मोनू और सुरेश हैं। तीनों शराब पी रहे थे। फोन पर रिंकू ने हेमंत से कहा कि उसने अधिक शराब पी रखी है, उसे लेने आ जाए।


करीब एक घंटे बाद हेमंत रिंकू के पास पहुंचा और एक्टिवा पर बैठाकर घर ले जाने लगा। इस बीच हमलावर वहां आए और रिंकू पर हमला कर दिया। इसके बाद एक हमलावर यश ने चाकू घुमाया तो ुउसके साथ वाले मयंक के पैर में चाकू लग गया। हमला होते देख रिंकू के साथी मोनू और सुरेश डरकर वहां से भाग गए। अधिक खून बहने से रिंकू वहीं बदहवास हो गया। बाद में हेमंत उसे अस्पताल लेकर गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई। बताया जा रहा है कि पैसों की मांग को लेकर विवाद था और समझौते के लिए दोनों पक्ष मिले थे, लेकिन अचानक हमलावरों ने आकर हमला कर दिया। मयंक और यश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि विजयनाथ अभी फरार है।

मुख्य आरोपी ने सोशल मीडिया पर हत्या से पहले की थी पोस्ट…
बताया जा रहा है कि रिंकू ड्राइवरी करता था। उसके दो मासूम बच्चे हैं। परिवार में भाई और माता-पिता भी हैं। मुख्य आरोपी विजयनाथ पर रिंकू के परिवार का आरोप है कि वह आपराधिक गैंग चलाने के साथ-साथ नशा भी बेचता है। उसने हत्या से पहले सोशल मीडिया पर धमकी भरी पोस्ट भी डाली थी। उसके आतंक से कई लोग भयभीत हैं। पुलिस उसके आपराधिक रिकार्डों की भी जानकारी भी खंगाल रही है।

Share:

Next Post

बिजली के तार से टकराई क्रेन... लगी आग, ड्रायवर ने कूदकर बचाई जान

Sun May 12 , 2024
कनाडिय़ा क्षेत्र में सुबह हुई घटना, हादसा टला इन्दौर। कनाडिय़ा क्षेत्र के अंतर्गत सेवाकुंज अस्पताल के पास आज तडक़े एक बड़ा हादसा होते-होते टला। जब सडक़ से गुजर रही बिजली के तारों से एक बड़ी के्रन टकरा गई और उसमें आग लग गई। इस दौरान क्रेन के ड्रायवर ने तत्परता दिखाते हुए गाड़ी से छलांग […]