मध्‍यप्रदेश

पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का थमा प्रचार, कल होगा मतदान

मंडला। मंडला जिले में तीन चरणों में होने वाले पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के तीसरे और अंतिम चरण में निवास, बीजाडांडी और नारायणगंज विकासखंड में 8 जुलाई को होने वाले मतदान के लिए चुनाव प्रचार (Panchayat Election) का शोर बुधवार को दोपहर 3.00 बजे थम गया। प्रचार थमने के पूर्व अंतिम समय तक सभी प्रत्याशी (candidate) अपनी पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान (electoral ground) में मतदाताओं को लुभाने में जुटे रहे। तृतीय चरण में 127 ग्राम पंचायतों में होने वाले मतदान के पूर्व ही 1 सरपंच एवं 1384 पंच निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं, शेष 4 जिला पंचायत सदस्य, 36 जनपद सदस्य, 126 सरपंच व 454 पंच पदों के लिए जिले की तीन जनपदों के 320 मतदान केंद्र में 8 जुलाई को मतदान व मतगणना संपन्न होगी।

 

बता दें कि केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के गृह क्षेत्र में भी इस तीसरे चरण में ही मतदान होना है। चुनाव प्रचार के अंतिम समय में केंद्रीय मंत्री कुलस्ते ने भी क्षेत्र के मतदाताओं के साथ मेल मुलाकात और बैठक कर भाजपा समर्थित प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार करते नजर आये।

 

 

जिला पंचायत की 4 सीटों के लिए होगा मतदान

 

जिले में जिला पंचायत की 16 सीटों में से चुनाव के तृतीय चरण में 4 जिला पंचायत की सीटों क्षेत्र क्रमांक 13, क्षेत्र क्रमांक 14, क्षेत्र क्रमांक 15 एवं क्षेत्र क्रमांक 16 के लिए मतदान होना है, जिसके लिए 19 प्रत्याशी मैदान में हैं। इन 4 सीटों में अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए भाजपा, कांग्रेस एवं गोंगपा अपना पूरा जोर लगा रही हैं, हालांकि एक से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं के चुनावी मैदान में होने के कारण भाजपा ने क्षेत्र क्रमांक 13 एवं 15 से कोई भी अधिकृत प्रत्याशी घोषित नहीं किया है।

 

 

8 जुलाई को होगा तृतीय चरण का मतदान

 

निवास विकासखंड में जनपद सदस्य के 10, सरपंच के 35 व पंच के 534 पद हैं। इसमें 1 सरपंच और 417 पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं जबकि 13 पंच पद के लिए कोई भी फार्म नहीं भरा गया है।

 

नारायणगंज विकासखंड में जनपद सदस्य के 14, सरपंच के 50 व पंच के 715 पद हैं, जिसमें 551 पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए एवं 6 पंच पद के लिए कोई भी फार्म नहीं भरा गया है।



 

बीजाडांडी विकासखंड में जनपद सदस्य के 12, सरपंच के 42 व पंच के 617 पद हैं, जिसमें 416 पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं, जबकि 9 पंच पद के लिए कोई भी फार्म नहीं भरा गया है।

 

अंतिम समय में झोंकी ताकत

 

चुनाव प्रचार के अंतिम समय में भाजपा, कांग्रेस, गोंडवाना सहित सभी राजनैतिक दलों के नेता, प्रत्याशी एवं उनके समर्थकों ने पूरा जोर लगाया। राजनैतिक दलों के जनप्रतिनिधि भी जनसम्पर्क एवं रैली में सम्मिलित होकर अपने अपने दलों से समर्थित प्रत्याशियों के पक्ष में जनता से अपील करते नजर आए।

 

Share:

Next Post

9 बच्चों के पिता बने एलन मस्क, रिपोर्ट में हुआ खुलासा, जानें कौन हैं महिला

Thu Jul 7 , 2022
नई दिल्ली: दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क अपने ट्वीट व बिजनेस आइडिया के साथ-साथ निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं. इसी कड़ी में अब खबर आ रही है कि एलन मस्क अब 7 नहीं बल्कि 9 बच्चों के पिता हैं. साल 2021 में उन्हीं […]