जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

क्या शरीर में आम मस्सा कैंसर हो सकता है? हो जाना चाहिए अलर्ट

इंदौर (Indore)। शरीर में मस्सा निकलना आम बात है. लेकिन यह आसानी से चला भी जाता है. मस्सा निकलने की वजह HPV एचपीवी यानी ह्यूमन पेपिलोमा वायरस है. एचपीवी के कारण स्किन पर म्यूकस मेंब्रेन का ग्रोथ हो जाता है जिसे वार्ट Warts कहते हैं. करीब 100 से ज्यादा तरह के एचपीवी वायरस होते हैं. इनमें अधिकांश कैंसर नहीं फैलाते. लेकिन कुछ इतने जिद्दी होते हैं कि ये कैंसर के लिए जिम्मेदार बन जाते हैं. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि किस तरह के मस्से से इंसान को अलर्ट हो जाना चाहिए.



मायो क्लिनिक के मुताबिक मस्सा एचपीवी वायरस के संक्रमन से स्किन में शरीर के किसी अंग में हो सकता है. यह स्किन पर अगर कहीं कट जाए तो खून के माध्यम से घुस जाता है. इसके अलावा यह फिजिकल रिलेशन से भी हो सकता है क्योंकि यह संचारी बीमारी है. अगर कोई संक्रमित व्यक्ति का तौलिया, शॉवर, साबुन, शेविंग किट आदि का इस्तेमाल करता है तो उसे भी यह हो सकता है.

अब सवाल है कि किस तरह के मस्से से कैंसर का खतरा होता है. मायो क्लिनिक के मुताबिक एचपीवी के कारण शरीर को लोअर पार्ट जैसे कि गर्भाशय में मस्सा के कारण कैंसर हो सकता है.

इसके अलावा अगर मस्सा मलद्वार, पुरुष जनन अंग, महिला जनन अंग, वल्वा, बैक और गले के पीछे निकल जाए तो यह भी कैंसर हो सकता है. इसलिए शरीर के इन अंगों में अगर मस्सा निकल जाए तो इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.

पर इन जगहों पर भी निकलने वाले मस्से सभी कैंसर का कारण नहीं होता. अगर मस्सा कुछ दिनों में चला जाए या मामूली दवा या क्रीम से खत्म हो जाए तो यह कैंसर नहीं है.

अगर इन हिस्सों पर मस्सा आसानी से न जाए तो यह कैंसर हो सकता है. ऐसे में आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. ज्यादातर मस्से में दर्द नहीं होता, इसलिए इसे नजरअंदाज न करें बल्कि गंभीरता से लें और डॉक्टर से संपर्क करें.

Share:

Next Post

पीसीएस के इंटरव्यू में भी छाए राम, अध्योध्या और प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर अभ्यर्थियों से पूछे गए कई सवाल

Tue Jan 9 , 2024
प्रयागराज (Prayagraj) । अयोध्या (Ayodhya) में 22 जनवरी को प्रस्तावित प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरा देश राम मय हो गया है। वहीं पीसीएस-2023 (PCS-2023) का इंटरव्यू (Interview) भी इससे अछूता नहीं है। सोमवार से शुरू हुए इंटरव्यू के पहले दिन सवालों में भी भगवान राम छाए रहे। अध्योध्या, राम और प्राण प्रतिष्ठा समारोह को […]