बड़ी खबर व्‍यापार

केनरा बैंक ने एमसीएलआर में 0.30 प्रतिशत की कटौती की

मुंबई। सार्वजनिक क्षेत्र (पीएसयू) की अग्रणी बैंक, केनरा बैंक ने गुरुवार को विभिन्न अवधि के लिए अपने कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (एमसीएलआर) में 0.30 प्रतिशत तक की कटौती की है।

केनरा बैंक ने आज शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि एक दिन से लेकर एक माह तक की उधारी दरों में 0.20 प्रतिशत की कमी कर इसे सात प्रतिशत कर दिया गया है। वही तीन माह की एमसीएलआर को 7.45 प्रतिशत से घटाकर 7.15 प्रतिशत कर दिया गया है।

बैंक ने कहा कि छह महीने के एमसीएलआर को 7.50 प्रतिशत से घटाकर 7.40 प्रतिशत कर दिया गया है। एक साल के लिये एमसीएलआर को 7.55 प्रतिशत से कम करके 7.45 प्रतिशत कर दिया गया है। यह दर सात अगस्त शुक्रवार से लागू होगी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मुस्लिम नेता बोले, भविष्य में मंदिर तोड़कर बनाई जाएगी मस्जिद

Thu Aug 6 , 2020
सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई, लेकिन मुस्लिम नेता जमकर जहर उगल रहे हैं। संभल के सपा सांसद शकीर्कुरहमान बर्क ने श्रीराम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन पर जमकर आग उगली है। वायरल वीडियो में सांसद ने कहा है कि अयोध्या में मस्जिद थी, […]