टेक्‍नोलॉजी

Canon ने भारत में लॉन्‍च किया नया कॉम्पैक्ट कैमरा, जानें कीमत व फीचर्स

नई दिल्ली (New Delhi) । कैनन (Canon) ने भारतीय बाजार में अपने नए कॉम्पैक्ट कैमरा Canon PowerShot V10 को लॉन्च कर दिया है। Canon PowerShot V10 को खासतौर पर वीडियो क्रिएटर्स और स्मार्टफोन वीडियो क्रिएटर्स के लिए डिजाइन किया गया है। Canon PowerShot V10 के साथ न्वाइज कैंसिलेशन के लिए इन-बिल्ट माइक्रोफोन दिया गया है।


Canon PowerShot V10 की कीमत 39,995 रुपये रखी गई है और इसकी बिक्री अगले महीने से होगी। Canon PowerShot V10 के साथ DIGIC X इमेज प्रोसेसर है। इसके अलावा इसमें 1 इंच CMOS 13.1 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।

Canon PowerShot V10 के साथ फेस ट्रैकिंग ऑटोफोकस फीचर भी मिलता है। कैमरे के साथ 19mm का लेंस है। फोटोग्राफी के लिए कैमरे में 125-12800 तक का आईएसओ रेंज मिलता है। वहीं वीडियो के लिए ISO 125-6400 है। 4के वीडियो के लिए इस कैमरे का ISO 3200 है।

Canon PowerShot V10 की फोटो के लिए शटर स्पीड 1/2000 और वीडियो के लिए 1/4000 है। कैनन के इस कैमरे से आप 4K UHD वीडियो रिकॉर्ड कर सकेंगे। इसमें फुल एचडी रिकॉर्डिंग भी होती है।

Canon PowerShot V10 के साथ माइक्रोएसडी का सपोर्ट है। इसमें एक HDMI माइक्रो (Type D) और 3.5mm का स्टीरियो मिनी जैक मिलता है। इसमें बैटरी है जिसे चार्ज किया जा सकेगा। चार्जिंग के लिए कैमरे के साथ PD-E1 एडाप्टर मिलता है।

Canon PowerShot V10 कैमरे के साथ WiFi और ब्लूटूथ का सपोर्ट मिलता है। इसकी मदद से यूट्यूब और Facebook पर सीधे लाइव किया जा सकेगा। कैमरे का कुल वजन 211 ग्राम है।

Share:

Next Post

होंडा एक्टिवा खरीदने पर लगेगा झटका, कंपनी ने इतने बढ़ा दिए दाम

Sun May 14 , 2023
नई दिल्ली: होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया (HMSI) ने एक्टिवा और Activa 125 के दामों में इजाफा कर दिया है. हालांकि, इन दोनों स्कूटर के फीचर्स या स्पेसिफिकेशंस में कोई बदलाव नहीं हुआ है. होंडा एक्टिवा इंडिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है. अगर आप नया एक्टिवा स्कूटर खरीदेंगे तो ज्यादा कीमत अदा करनी […]