बड़ी खबर

सोनिया से मिलेंगे खरगे, विधायक दल की बैठक; CM पद के लिए बीच का रास्ता तलाशने में जुटी कांग्रेस

नई दिल्ली: कर्नाटक कांग्रेस में जीत के बाद अब मंथन सीएम पद पर हो रहा है. राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आज सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे. इस दौरान वो मुख्यमंत्री पद पर चर्चा करेंगे. शाम साढ़े पांच बजे विधायक दल की बैठक भी होने वाली है. हर तरफ बैठकों का दौर है. कांग्रेस के लिए सबसे मुश्किल सवाल ये है कि आखिर मुख्यमंत्री की कुर्सी में किसे बिठाया जाए. डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया के बीच इस बार तो लेकर पुरानी लड़ाई है.

कांग्रेस राज्यसभा सांसद और कांग्रेस अध्यक्ष के कोऑर्डिनेटर नासिर हुसैन ने बताया कि 1 डिप्टी सीएम होगा या 2-3 ये सब आपसी चर्चा का विषय है. नासिर हुसैन ने बताया कि आज शाम विधायक दल की बैठक होगी. मल्लिकार्जुन खरगे दिल्ली जा रहे हैं. वहां कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल से चर्चा करेंगे. विधायकों की राय के मुताबिक आलाकमान फैसला करेगा. विधायक दल की बैठक के बाद दो दिनों में सीएम का फैसला हो जाएगा और अगले 5 दिनों में कैबिनेट की बैठक हो जाएगी.


तीन डिप्टी सीएम की थी जानकारी
पहले ये खबर आ रही थी कि कांग्रेस एक सीएम और तीन डिप्टी सीएम बना सकती है. लेकिन नासिर हुसैन ने इसे गलत बताते हुए कहा कि विधायक लिंगायत नेता एम बी पाटिल ने डिप्टी सीएम से अपना दावा छोड़ दिया है. दरअसल, कांग्रेस की निगाहें 2024 लोकसभा चुनावों पर टिकी हुई है. वो ये लहर बरकरार रखना चाहती है.

कांग्रेस कर सकती है नए प्रयोग
पार्टी यूपी में बीजेपी जैसा प्रयोग कर्नाटक में कर सकती है. जैसे यूपी में एक सीएम और दो डिप्टी सीएम बनाए गए उसी तरह कांग्रेस भी हर वर्ग को साधने के लिए ऐसा कर सकती है. हालांकि कांग्रेस नेता ने कहा कि ज़्यादा डिप्टी सीएम बनाने की जरूरत नहीं है. तीन डिप्टी सीएम बनाने से गलत संदेश जाएगा. जरूरी नहीं लिंगायत समाज से डिप्टी सीएम हो. उन्होंने कहा कि लिंगायत के साथ सभी वर्गों ने कांग्रेस का साथ दिया. हर वर्ग से तो डिप्टी सीएम नहीं बना सकते. एक डिप्टी सीएम या ज़्यादा से ज़्यादा दो हो सकते हैं.

Share:

Next Post

Canon ने भारत में लॉन्‍च किया नया कॉम्पैक्ट कैमरा, जानें कीमत व फीचर्स

Sun May 14 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi) । कैनन (Canon) ने भारतीय बाजार में अपने नए कॉम्पैक्ट कैमरा Canon PowerShot V10 को लॉन्च कर दिया है। Canon PowerShot V10 को खासतौर पर वीडियो क्रिएटर्स और स्मार्टफोन वीडियो क्रिएटर्स के लिए डिजाइन किया गया है। Canon PowerShot V10 के साथ न्वाइज कैंसिलेशन के लिए इन-बिल्ट माइक्रोफोन दिया गया है। […]