खेल

करियर हो रहा था खत्म, अश्विन बोले-अपना एक्शन बदलने को होना पड़ा था मजबूर

नई दिल्ली (New Delhi)। आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2023 (ICC World Test Championship 2023) के फाइनल को खत्म हुए एक सप्ताह से ज्यादा का समय हो चुका है, लेकिन अभी तक इस बात पर डिबेट जारी है कि आर अश्विन (R Ashwin) को प्लेइंग इलेवन (Playing XI) में होना चाहिए था। अगर वे प्लेइंग इलेवन में होते तो नतीजा कुछ और हो सकता था। हालांकि, इस नंबर वन टेस्ट बॉलर (number one test bowler) को बाहर बैठना पड़ा। वहीं, टीम इंडिया (Team India) लगातार दूसरा फाइनल हार गई।

हालांकि, अश्विन, वर्तमान में टेस्ट इतिहास में नौवें सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं, जो आसानी से हार नहीं मानते हैं। वास्तव में, उन्होंने अपने करियर के दौरान अपने एक्शन के साथ प्रयोग किया, यहां तक कि लेग-स्पिन गेंदबाजी भी की, ताकि तेजी से विकसित हो रहे क्रिकेट परिदृश्य की बदलती मांगों को पूरा किया जा सके। कुछ ही दिन में वह एक्शन बदलकर टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए नजर आए।


अश्विन ने बताया, “मैंने अपने जीवन में जो कुछ भी किया है, उस पर मुझे बहुत गर्व है, सिर्फ विकेटों या रनों की वजह से नहीं, बल्कि मैं लगातार खुद को इस खेल के लिए तैयार करने में सक्षम रहा हूं। एक चीज जो वास्तव में क्रिकेटरों या किसी को भी उम्रदराज होने पर परेशान करती है, वह है असुरक्षा। मेरा मानना है कि जब क्रिकेटर बड़े हो जाते हैं और जब वे अनुभवी हो जाते हैं तो यह कैसे बंद हो जाता है; आप किसी चीज को इतना कस कर पकड़ना चाहते हैं कि अंत में आप अपनी ही गर्दन तोड़ लेते हैं।”

अश्विन ने आगे बताया कि कैसे पिछले साल बांग्लादेश दौरे के दौरान उन्हें घुटने में दर्द की समस्या का सामना करना पड़ा था, जिसके कारण उन्हें अपने टेस्ट करियर के लिए डर लग रहा था। 36 वर्षीय ने चुनौती से निपटने के लिए अपना गेंदबाजी एक्शन ही बदल लिया। उन्होंने बताया, “जब मैं बांग्लादेश से वापस आया तो मैंने अपनी पत्नी से कहा कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज मेरी आखिरी सीरीज बन सकती है। मेरे घुटने में कुछ समस्या थी। मैंने कहा कि मैं अपने एक्शन में बदलाव करने जा रहा हूं, क्योंकि इससे वास्तव में काफी गति मिली और इसके साथ जब मैं लैंड रहा था तो मेरा घुटना थोड़ा मुड़ रहा था। मैंने टी20 विश्व कप के कारण वर्कलोड मैनेज नहीं किया था, लेकिन जिस तरह से गेंद आ रही थी, मैं उससे खुश नहीं था।”

उन्होंने आगे बताया, “दूसरे टेस्ट तक (बांग्लादेश में) दर्द होने लगा। यह वास्तव में सूज गया था। ऐसे में क्या ठीक सोच रहा हूं और तो ये मैं कैसे करूं? क्योंकि मैंने तीन-चार साल तक वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की, है न? मेरा एक्शन बदलना, यह सबसे बेवकूफी भरा और हास्यास्पद काम है। बावजूद इसके, मैं वापस आया और कहा, सुनो, घुटने पर बहुत भार है, यह बदलने का समय है और मैं अपने एक्शन पर वापस जा रहा हूं जिससे मैं 2013-14 में गेंदबाजी करता था।”

Share:

Next Post

सिक्किमः भारी बारिश से हुए भूस्खलन में फंसे 2500 से ज्यादा पर्यटकों को सेना ने बचाया

Sun Jun 18 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय सेना (Indian Army) ने सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) (Road Organization (BRO) के साथ मिलकर शनिवार को उत्तरी सिक्किम (North Sikkim) में 2,500 से अधिक पर्यटकों (Over 2,500 tourists rescued) को बचाया। ये पर्यटक जिले में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन (landslides caused by heavy rains) के कारण फंसे हुए […]