इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

सीसीटीवी कैमरे लगवाकर नागरिक जिम्मेदारी निभाएं- पुलिस कमिश्नर

  • उद्योग जगत में कोरोना के 2 साल बाद फिर रौनक लौटी
  • सांसद से गैस पर से वेट टेक्स हटाने को कहा उद्योग संचालको ने

इंदौर। उद्योग , व्यवसाय औऱ नागरिकों (Industry, business and citizens) की सुरक्षा के लिए पुलिस कमिश्नरी सिस्टम (Police Commissionerate System)  में कोई कमी नहीं रहने दी जायेगी। मगर इस मामले में उद्योगपतियों व जागरूक नागरिकों सहित आर्थिक रूप से सक्षम सभी शहरवासियों को अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभानी होगी। सभी उद्योग संचालकों व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को अपने ऑफिस , प्लांट उद्योग परिसर में सीसीटीवी कैमरे (cctv cameras)  जरूर लगवाना चाहिए। इससे जहां आप सबकी सुरक्षा व्यवस्था औऱ चाकचौबंद व पुख्ता होगी, वहीं आप सब इस तरह अपराधों को रोकने में पुलिस की मदद कर सकेंगे।


यह बात कल शाम लाभगंगा कन्वेंशन सेंटर में इंजीनियरिंग इंडस्ट्रियल एक्सपो Engineering Industrial Expo) -2021 का शुभारम्भ करने पहुंचे शहर के प्रथम पुलिस कमिश्नर (first police commissioner) ने उद्योगपतियों के मंच से कही। पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा ने सीसीटीवी कैमरे लगाने पर जोर देते हुए कहा कि सीसीटीवी कैमरे लगाते वक्त एक बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि उसका एंगल इस तरह हो कि उद्योग परिसर या ऑफिस के बाहर सडक़ या हिस्सा नजर आता रहे। फ्यूचर कम्युनिकेशन के अमेय गोखले व लक्ष्मण दुबे ने बताया कि 21 दिसम्बर तक चलने वाले 4 दिवसीय इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग एक्सपो में 270 स्टाल लगाए गए हैं, जिनमें से 130 स्टाल मध्यप्रदेश के हैं। इस एक्सपो का मुख्य उद्देश्य उद्योगों में इस्तेमाल की जाने वाली नई तकनीक नई मशीनों व मार्केंटिंग को प्लेटफार्म उपलब्ध करवाना है। एक्सपो के आयोजक एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज , मध्यप्रदेश फ्यूचर , कम्युनिकेशन प्लास्टिक पैक के पदाधिकारियों ने सांसद शंकर ललवानी से सीएनजी, पीएनजी गैस से वैट टैक्स हटाने की मांग की। एआईएमपी के अध्यक्ष प्रमोद डाफरिया ने बताया कि इस बार एक्सपो- 2021 में हवा , जमीन व पानी साफ करने वाले उपकरण व मशीन बनाने वाली कम्पनियों ने स्टाल लगाए हैं। उपाध्यक्ष योगेश मेहता ने मंच पर मौजूद सांसद ललवानी से कहा कि यदि हमें प्रदेश में चीन व जापान की तरह उद्योगों का विकास करना है तो हमें साल भर में ऐसे कई एक्सपो आयोजित करना पड़ेंगे। इसके लिए हमें शहर में एयरपोर्ट के आसपास या सुपर कारिडोर पर एक विशाल कन्वेंशन सेंटर की जरूरत है।

Share:

Next Post

4 नवंबर को घर से भागी थी मूक-बधिर युवती, कल शाम इंदौर पहुंची

Sat Dec 18 , 2021
सामान्य युवक से नहीं करना चाहती थी शादी, इसलिए घर छोड़ा , 42 दिन दिल्ली में भटकने के बाद इंदौर पहुंची इंदौर। 4 नवंबर को दिल्ली (Delhi) स्थित अपने घर से भागी मूक-बधिर युवती (deaf girl running away) कल शाम इंदौर (Indore) पहुंची। सामान्य युवक से शादी से बचने के लिए युवती ने घर छोड़ा […]