इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

4 नवंबर को घर से भागी थी मूक-बधिर युवती, कल शाम इंदौर पहुंची

  • सामान्य युवक से नहीं करना चाहती थी शादी, इसलिए घर छोड़ा , 42 दिन दिल्ली में भटकने के बाद इंदौर पहुंची

इंदौर। 4 नवंबर को दिल्ली (Delhi) स्थित अपने घर से भागी मूक-बधिर युवती (deaf girl running away) कल शाम इंदौर (Indore) पहुंची। सामान्य युवक से शादी से बचने के लिए युवती ने घर छोड़ा था। उसकी शादी के कार्ड (wedding cards) भी बंट गए थे। युवती को फिलहाल महिला थाने में रखा गया है। उसे वापस ले जाने के लिए उसके परिजन आज दिल्ली से इंदौर के लिए रवाना हो रहे हैं।


18 साल की मूक-बधिर युवती फिलहाल 12वीं में हैं और पिछले 42 दिन से दिल्ली में ही अलग-अलग जगह भटक रही थी। पांच दिन पहले इंडिया गेट India Gate) पर किसी की मदद से इंदौर के मूक-बधिर सेंटर का पता लगाया और परसों इंदौर आने के लिए ट्रेन में सवार हो गई। कल शाम इंदौर स्टेशन पर पहुंचकर युवती ने ऑटो वाले से मूक-बधिर केंद्र ले जाने की बात इशारों में की और ऑटो वाले के मोबाइल में गूगल सर्च भी करके बताया। ऑटो वाले को आनंद सर्विस सोसायटी का नंबर मिला, जिसके बाद ऑटो वाले ने पुरोहित दंपति से संपर्क कर उसे उनके पास पहुंचाया।

सेंटर पहुंची युवती की करीब दो घंटे काउंसलिंग (hours counseling) की गई, जिसमें युवती ने बताया कि वो 18 साल की है और दिल्ली में ही उसका घर है। वो एक मूक-बधिर युवक से ही शादी करना चाहती है, लेकिन उसके पिता ने उसकी शादी एक सामान्य युवक से तय कर दी थी, जिसके कार्ड भी बंट गए थे, लेकिन वो भाग निकली। युवती ने बताया कि उसने पांच दिन से खाना नहीं खाया है। काउंसलिंग के बाद को पुरोहित दंपति मूक-बधिर पुलिस सहायता केंद्र थाना तुकोगंज लेकर पहुंचे, जहां से उसके बताए पते के आधार पर आरके पुरम थाने से संपर्क किया गया, जहां युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज थी।

कहीं पढ़ा कि अब 21 साल में होगी लड़कियों की होगी शादी
युवती ने इशारों में ये भी बताया कि उसने हाल ही में पढ़ा है कि अब सरकार लड़कियों की शादी 21 साल की उम्र में करने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है और मेरी उम्र अभी 18 साल ही है। मैं आगे और पढऩा चाहती हूं। अब युवती की इन्हीं बातों को उसके पिता के सामने रखा जाएगा, जो आज शाम या कल सुबह तक उसे लेने इंदौर पहुंच जाएंगे।

फिलहाल महिला थाने में है युवती
मोनिका पुरोहित ने बताया कि युवती को तुकोगंज थाना सहायता केंद्र से महिला थाने में भिजवाया गया है। युवती के पिता दिल्ली से आज यहां आने के लिए रवाना हो रहे हैं। युवती थोड़ी डरी हुई भी है, लेकिन हम परिजनों की काउंसलिंग कर उन्हें युवती की इच्छा का सम्मान करने के लिए कहेंगे। युवती के परिवार में केवल पिता है। मां और मूक-बधिर बड़ी बहन की मौत हो चुकी है।

और भी है ऐसे कई मामले, कई वीडियो कॉल पर सुलझाए
हाल ही में चेन्नई से भागकर इंदौर आई युवती हो या छत्तीसगढ़ से शादी करके भाग आया मूक-बधिर जोड़ा। इंदौर में इस तरह के और भी मामले वीडियो कॉल से भी सुलझाए गए हैं। इसमें आत्महत्या से जुड़े मामले भी शामिल हैं। 2018 में छत्तीसगढ़ से एक मूक-बधिर जोड़ा शादी करके यहां भाग आया था। यह इंटर कास्ट मैरिज थी और दोनों ही शादी करने के बाद काफी डरे हुए थे। काउंसलिंग के बाद छत्तीसगढ़ एसपी को पत्र लिखे गए थे और उन्हें अपने गृहनगर भेजा गया था। 2018 में ही राजस्थान की एक युवती को वीडियो कॉल से आत्महत्या करने से बचाया गया था। बंगाल से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था, जिसमें भी इंदौर से मदद की गई थी।

Share:

Next Post

लड़की की शादी की उम्र बढ़ाने के प्रस्ताव पर सपा सांसद के के बाद ओवैसी ने भी दिया बेतुका बयान

Sat Dec 18 , 2021
हैदवाबाद/मुरादाबाद । लड़कियों के विवाह की उम्र 18 से बढ़ाकर 21 वर्ष करने के प्रस्ताव को केंद्रीय कैबिनेट (central cabinet) ने मंजूरी दे दी है, लेकिन देश की राजनीतिक पंडितों को इस पर बयानबाजी (rhetoric) करने का मौका जरूर मिल गया है। अब यूपी के मुरादाबाद मंडल में समाजवादी पार्टी के दो सांसदों को ठीक […]