विदेश

Belgium के जंगल में World War 2 से लगा है कारों का जाम

नई दिल्ली। साउथ बेल्जियम (South Belgium) के एक घने जंगल में पिछले 75 सालों से भीषण जाम लगा हुआ है. यह पढ़कर आप थोड़ा चौंक जरूर गए होंगे लेकिन यह बात एकदम सच है. यहां वर्ल्ड वॉर 2 (World War 2) के समय से ही कारों का कब्रगाह (Car Graveyard) बना हुआ है.
साउथ बेल्जियम (South Belgium) में Chatillon Car Graveyard में पिछले 75 सालों से कारें खड़ी हुई हैं. इन कारों को वहां खड़े हुए इतना ज्यादा समय बीत चुका है कि अब उन कारों में से ही टहनियां तक उगने लगी हैं. जंगल काफी घना है और कारों पर से भी पेड़-पौधे उगने लगे हैं, जिसकी वजह से वे कई बार नजर तक नहीं आती हैं.



जब से लोगों को जंगल में कारों के कब्रगाह (Car Graveyard) होने की बात पता चली है, तब से वे वहां जाने से घबराने लगे हैं. इस जगह को हॉन्टेड (Haunted Place) यानी भूतिया माना जाने लगा है. इन कारों के वहां होने की वजह के बारे में पता नहीं चल सका है. इसलिए लोगों का डरना वाजिब है. वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि यह जगह कार डंपिंग ग्राउंड (Car Dumping Ground) है.
इन कारों के बारे में एक कहानी यह भी प्रचलित है कि द्वितीय विश्व युद्ध (World War 2) के समय अमेरिकी सैनिकों (America) ने ये कारें यहां छिपाकर रखी थीं. जीतने के बाद वे इन्हीं कारों में सवार होकर अपने देश लौटना चाहते थे और तब से ये कारें जस की तस वहां खड़ी हुई हैं.

Share:

Next Post

Croatia के दो गांवों में बन गए 100 बड़े सिंकहोल, scientists भी हैं हैरान

Sun Jul 11 , 2021
जगरेब। क्रोएशिया (Croatia) के दो गांवों (two villages) में न जाने कैसी प्राकृतिक स्थिति (natural state) बन गई हैं. यहां जनवरी से अब तक 100 से ज्यादा गड्ढे (Sinkhole) बन गए हैं, कुछ सूखे तो कुछ पानी से भरे. इनमें से करीब आधे तो पिछले एक महीने में जमीन से निकले हैं. खेतों में, रास्तों […]