इंदौर न्यूज़ (Indore News)

प्लाज्मा डोनर के घर जाएगी गाड़ी, आज से फ्री एंटीबॉडी टेस्टिंग

कलेक्टर की पहल पर तीन वाहन किए शुरू… निजी लैब से रेडक्रॉस ने किया अनुबंध… अब होगी आसानी
इंदौर।  अभी बड़ी संख्या में कोरोना के गंभीर मरीजों को प्लाज्मा (Plasma) लग रहा है, जिसके डोनरों को अब सुविधा दी जा रही है। ग्रीन कॉरिडोर (Green Corridor) बनाने के अलावा अब आज से डोनरों के घर गाड़ी भिजवाई जाएगी और उनका नि:शुल्क एंटीबॉडी टेस्ट (Free Antibody Test) भी करवाएंगे और एक घंटे बाद रिपोर्ट मिलने पर जिसकी एंटीबॉडी अच्छी होगी उसका प्लाज्मा लिया जाएगा। आज पहले दिन तीन गाडिय़ां शुरू की जा रही है। आवश्यकता पडऩे पर इनकी संख्या बढाई जाएगी। प्रशासन ने निजी सेंट्रल लैब (Private Central Lab) को एंटीबॉडी टेस्टिंग का जिम्मा रेडक्रॉस के जरिए सौंपा है। डोनर को एंटीबॉडी टेस्टिंग (Antibody Testing) का शुल्क नहीं चुकाना पड़ेगा, बल्कि यह नि:शुल्क होगा। रेडक्रॉस से निजी लैब को टेस्टिंग का भुगतान किया जाएगा। प्लाज्मा डोनर करने वालों के लिए हेल्पलाइन नम्बर 8827223333 भी जारी किया गया है।


अभी संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा (Dr. Pawan Kumar Sharma) ने प्लाज्मा डोनरों (Plasma Donors) को प्रेरित करने के लिए कई सुविधाएं शुरू करवाई। दरअसल अभी बड़ी संख्या में मरीजों को प्लाज्मा की जरूरत पड़ रही है और दिनभर सोशल मीडिया (Social Media)  पर प्लाज्मा (Plasma) के लिए दिनभर इसके लिए अपील की जाती है। दामोदर युवा संगठन जैसे एनजीओ भी सुबह से रात तक प्लाज्मा डोनेट करवा रहे हैं। इसके संचालक अशोक नाइक ने बताया कि कल कलेक्टर मनीष सिंह के साथ चर्चा हुई, जिसमें तय किया गया कि प्लाज्मा डोनेट करवाने वालों के घर तक गाड़ी भेजी जाएगी, जिसमें डॉक्टर और स्टाफ रहेगा, जो एंटीबॉडी टेस्टिंग (Antibody Testing) के सैम्पल लेंगे और उसकी जांच निजी लैब में कराई जाएगी और डोनर के साथ उससे जुड़े संगठन के लोगों के पास मैसेज आ जाएगा और फिर पात्र डोनरों से प्लाज्मा लिया जा सकेगा। कोरोना संक्रमित और स्वस्थ हो चुके लोग ही ये प्लाज्मा डोनेट कर सकते हैं। वैसे तो 40 हजार से अधिक ऐसे लोगों की सूची है, मगर उनमें से कितने लोग प्लाज्मा डोनेट करने के लिए सक्षम है और उनकी अच्छी एंटीबॉडी है, उसके लिए यह अभियान शुरू किया जा रहा है। आज से तीन गाडिय़ां शुरू की गई है, जो संबंधित डोनर के घर जाकर एंटीबॉडी टेस्ट लेगी। अशोक नायक ने बताया कि सुबह से इस योजना का लाभ लेने वालों के फोन आना शुरू हो गए और आवश्यकता पड़ऩे पर गाडिय़ों की संख्या बढ़ाई जा सकेगी। वैसे तो एक घंटे में एंटीबॉडी टेस्ट की रिपोर्ट आने का दावा भी किया गया है। वहीं दो दिनों में इस विशेष अभियान के चलते प्लाज्मा डोनेट करने वालों की संख्या भी बढऩे लगी है। इसके लिए हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किया गया है, जिस पर सुबह 10 से शाम 7 बजे तक कॉल किया जा सकता है। वहीं दूसरी तरफ संभागायुक्त के निर्देश पर ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है। संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा द्वारा दिए गए निर्देश अनुसार इंदौर के महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय में ब्लड बैंक और ट्रांसफ्यूजन रेडिशन विभाग पूरी तरह से ग्रीन कॉरिडोर में सुरक्षित बना लिया गया है। यहाँ आकर पूरी तरह से सुरक्षित वातावरण में प्लाज़्मा डोनेट किया जा सकता है। प्रोफेसर डॉ. अशोक यादव हेड ऑफ द डिपार्टमेंट ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन एंड डायरेक्टर मॉडल ब्लड बैंक महाराजा यशवंतराव हॉस्पिटल ने बताया है कि यहां पर आने वालों के लिए प्रवेश द्वार मुख्य गेट से अलग दूसरी तरफ से है जो ब्लड बैंक में सीधे आता है। ब्लड बैंक फ्लोर के ऊपर तथा नीचे किसी तरह का कोई भी वार्ड नही है इसलिये यह और भी सुरक्षित है। ब्लड बैंक के आसपास किसी भी पेशेंट का आवागमन नही होता है।

 

Share:

Next Post

बंगाल....खैला, दीदी और 2024 के असल खेल का अक़्स 

Mon May 3 , 2021
-सतीश एलिया                                                                  . जैसै दिल्ली के मुसलमानों ने कांग्रेस को लगातार दो चुनाव में शून्य दिया, ठीक उसी तरह बंगाल के मुसलमानों ( […]