बड़ी खबर

भोजपुरी सिंगर समर सिंह और उनके भाई पर मामला दर्ज किया आकांक्षा दुबे की आत्महत्या मामले में


वाराणसी । उत्तर प्रदेश के सारनाथ में (In Sarnath, Uttar Pradesh) पुलिस (Police) ने आकांक्षा दुबे की आत्महत्या मामले में (In Akanksha Dube’s Suicide Case) भोजपुरी सिंगर समर सिंह और उनके भाई संजय सिंह के खिलाफ (Against Bhojpuri Singer Samar Singh and his Brother Sanjay Singh) मामला दर्ज किया (Case Filed) । दिवंगत एक्ट्रेस की मां की शिकायत पर पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने सहित कई धाराओं के तहत यह कार्रवाई की है।


आकांक्षा की मां मधु मुंबई से वाराणसी पहुंची। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी बहुत हिम्मत वाली थी। वह आत्महत्या नहीं कर सकती। उन्होंने पुलिस और प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। आकांक्षा की मां और भाई सोमवार सुबह थाने पहुंचे। उन्होंने पुलिस को बताया कि समर सिंह अक्सर आकांक्षा को मारता-पीटता और प्रताड़ित करता था।

 

मधु ने पत्रकारों को बताया कि शनिवार शाम को उन्होंने आकांक्षा से फोन पर बात की थी और वह खुश नजर आ रही थीं। उन्होंने कहा, समर सिंह चाहता था कि आकांक्षा सिर्फ उसके साथ काम करे, किसी और के साथ नहीं। वह साथ काम करने के लिए पैसे नहीं देता था और अगर वह किसी और के प्रोजेक्ट में काम करती थी तो उसके साथ मारपीट करता था। उनके मुताबिक, आकांक्षा दुबे समर सिंह के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थी।

उन्होंने इस बात पर भी सवाल उठाया कि आकांशा का शव बेड पर गले में दुपट्टा बंधा हुआ बैठा मिला था। उन्होंने कहा, बिस्तर पर बैठकर कोई कैसे फांसी लगा सकता है? यह स्पष्ट रूप से हत्या का मामला है। आकांक्षा दुबे रविवार को सारनाथ में अपने कमरे में मृत पाई गई थीं लेकिन कमरे में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।

Share:

Next Post

इंदौर में अभिनेत्री तापसी पन्नू पर केस दर्ज करने की मांग, जानिए पूरा मामला

Mon Mar 27 , 2023
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर (Indore) में अभिनेत्री तापसी पन्नू पर हिन्द रक्षक संगठन (hind rakshak organization) ने अश्लीलता फैलाने और हिन्दू देवी-देवता (Hindu deities) का अपमान करने का आरोप लगाया है। सगंठन संयोजक एकलव्य गौड़ ने छत्रीपुरा थाने में तापसी के खिलाफ शिकायत भी की है। संस्था हिंद रक्षक ने इस मामले में अभिनेत्री तापसी […]