भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

भाजपा कार्यकर्ता की हत्या का मामला: टाइगर गैंग की तलाश में छापेमारी जारी

  • तीन दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, आरोपियों के परिजनों और परिचितों से पूछताछ में जुटी पुलिस

भोपाल। अंबेडकर नगर गेट के पास बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या करने वाली टाइगर गैंग अब भूमिगत हो गई है। आरोपियों की तलाश में क्राइम ब्रांच सहित पुलिस की तीन टीमें जुटी हैं। बीते तीन दिनों के भीतर कमला नगर पुलिस की टीम बदमाशों के करीब एक दर्जन संभावित ठिकानों पर दबिश दे चुकी है। आरोपियों के परिजनों और परिचितों से पूछताछ की जा रही है। हालांकि पुलिस के हाथ फिलहाल फरार आरोपियों का कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस के मुताबिक शनिवार रात नेहरू कॉलोनी में रहने वाले 35 वर्षीय नीरज ऊंटवाल पेशे से सफ ाई कॉन्ट्रेक्टर नीरज बीजेपी कार्यकर्ता भी थे। नीरज का कांग्रेस से जुड़े राजेंद्र धनवार और गोलू टाइगर के साथ लंबे समय से वर्चस्व को लेकर विवाद चल रहा था। दीपावली की रात करीब साढ़े 12 बजे नीरज अपने चचेरे भाइयों अमर, रानू और आकाश के साथ खड़े थे। तभी यहां राजेंद्र और गोलू अपने 7-8 साथियों के साथ वहां आ गए। थोड़ी बहस के बाद राजेंद्र ने नीरज और उसके भाइयों पर हमला कर दिया। नौबत यहां तक आ गई कि आरोपियों ने नीरज के गले पर चाकू से दो वार किए। बीच बचाव में आए रानू और आकाश पर भी आरोपियों ने ताबड़तोड़ वार किए। हमले में नीरज ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। पुलिस ने इस मामले में राजेंद्र, गोलू टाइगर, कपिल, अंकित, पप्पू, भानू, अमित, दीपेंद्र के खिलाफ केस दर्ज किया था। थाना प्रभारी विजय सिंह सिसौदिया ने बताया कि आरोपियों की लोकेशन भोपाल में ही है। अब उन्हें जिन लोगों ने पनाह दी है, उनके पकड़े जाने के बाद पुलिस पनहागारों को भी आरोपी बनाएगी। हालांकि पुलिस परिजनों से पूछताछ करने के अलावा उनके ठिकानों पर भी दबिश दे ही है। जल्द सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share:

Next Post

पूरे देश में शोक की लहर... भोपाल में पंचकल्याणक कराने वाले आचार्य ज्ञानसागरजी समाधिष्ठ

Mon Nov 16 , 2020
भोपाल। दिगम्बर जैन धर्म के शीर्ष संतों में शुमार आचार्यश्री ज्ञानसागर जी महाराज की कल शाम अचानक समाधि हो गई। आचार्यश्री राजस्थान के बारां शहर में चातुर्मास कर रहे थे। कल भगवान महावीर के निर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में उनके सानिध्य में विशेष पूजन एवं लाड़ू चढ़ाने का आयोजन हुआ। आचार्यश्री ने प्रवचन भी दिए। […]