भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

राजदीप, शशि थरूर समेत अन्य के खिलाफ भोपाल में मामला दर्ज

भोपाल। देश के जानेमाने पत्रकार राजदीप सरदेशाई, मृणाल पांडेय एवं कांग्रेस नेता शिश थरूर समेत अन्य नेताओं के खिलाफ भोपाल की मिसरेाद थाना पुलिस ने देशद्रोह समेत अन्य धाराओं के खिलाफ केस दर्ज किया है। अब सवाल यह है कि क्या भोपाल पुलिस इन रसूखदारों को गिरफ्तार कर पाएगी। जानकारी के अनुसार मिसरोद थाना पुलिस ने धारा 153 ए, 505 (2)सहित कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। जिसमें राजदीप सरदेसाई, शशि थरूर, मृणाल पांडेय, परेशनाथ, अनंत नाथ ,जोस को आरोपी बनाया गया है। इनके खिलाफ भोपाल निवासी संजय रघुवंशी ने शिकायत दर्ज कराई है।
शिकायत में कहा है कि 26 जनवरी को इन व्यक्तियों ने पूर्वाग्रह की वजह से ऐसा काम किया जिससे देश की सुरक्षा और जनता का जीवन खतरे में पड़ गया। एक षड्यंत्र के तहत सुनियाजित दंगा करने और लोक सेवकों की हत्या करने के उद्देश्य से इन लोगों ने राजधानी में हिंसा और दंग कराए। शिकायत में आरोप है कि ऐसी खबरें प्रसारित की और ट्वीट किया कि पुलिस द्वारा आंदोलनकारी एक ट्रैक्टर चालक की हत्या कर दी गई है। शिकायकर्ता ने इन पर दंगा फैलाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने रघुवंशी की शिकायत पर सात नामजद एवं एक अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है।

Share:

Next Post

राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान लगे कृषि कानून विरोधी नारे

Fri Jan 29 , 2021
नई दिल्ली । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के दौरान किसान आंदोलन के समर्थन में लोकसभा सदस्य हनुमान बेनीवाल ने नारेबाजी की और नए कृषि सुधार कानूनों को वापस लेने की मांग की। संसद के केंद्रीय कक्ष में बजट सत्र के पहले दिन शुक्रवार को दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति कोविंद के अभिभाषण […]