विदेश

चीन में नकदी का संकट, वरिष्ठ नागरिकों के लिए चिकित्सा लाभों में की कटौती

बीजिंग (Beijing)। कोरोना नीति (Corona policy) के कारण चीन (China) नकदी की तंगी (cash shortage) से जूझ रहा है और यही कारण है कि सरकार (Government) चिकित्सा लाभों में कटौती (cuts medical benefits ) कर रही है और सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ाने की योजना (plan to increase retirement age) बना रही है, जो बेहद खराब कदम है इससे लोग नाराज हो सकते हैं।


वहीं मासिक चिकित्सा लाभ भुगतान में बड़ी कटौती का विरोध करने के लिए हजारों बुजुर्ग (senior citizens) जनवरी से सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं। वे देश भर के चार प्रमुख शहरों में इकट्ठा हुए हैं और स्थानीय अधिकारियों से फैसले को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। चीनी अधिकारियों को चिंता है कि ये विरोध और फैल सकता है।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट ने बताया कि ये बदलाव मुख्य रूप से सार्वजनिक चिकित्सा बीमा कोष में घाटे को कवर करने के उद्देश्य से एक राष्ट्रीय ओवरहाल का हिस्सा हैं, जो पिछले तीन वर्षों में बड़े पैमाने पर परीक्षण, अनिवार्य संगरोध और अन्य महामारी नियंत्रण के लिए भुगतान करने के बाद समाप्त हो गए हैं।

Share:

Next Post

बड़े डेटा चोरी नेटवर्क का खुलासा, 24 राज्यों व 8 मेट्रो शहरों के 66.9 करोड़ लोग बने निशाना

Sun Apr 2 , 2023
हैदराबाद (Hyderabad)। तेलंगाना (Telangana) में साइबराबाद पुलिस (Cyberabad Police) ने एक बड़े डेटा चोरी (biggest data theft) करने वाले नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है। साइबराबाद पुलिस को उसके पास से 66.9 करोड़ लोगों और फर्मों का डेटा मिला (669 crore people and firms data) […]