देश

सभी घरों में जाकर एक-एक से पूछी जाएगी जाति, तभी आएगी सही संख्या- CM नीतीश

पटना: बिहार में शनिवार से बहुप्रतीक्षित जातीय जनगणना शुरू हो रही है. बिहार की राजनीति में उठा-पटक के बाद आखिरकार जातीय जनगणना कल से कराया जाएगा. जातीय जनगणना से पहले इसको लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया है.

सीएम नीतीश कुमार ने कहा है- सभी घरों में जाकर एक- एक बात पूछी जाएगी, तभी संख्या सही आएगी. सभी जाति की आर्थिक स्थिति के बारे में भी जानकारी होगी. सर्वेक्षण ऐसा किया जाएगा जिससे सरकार को पूरी जानकारी हो ताकि विकास के लिए और क्या- क्या किया जाना चाहिए. हम लोग विकास चाहते हैं. सीएम नीतीश कुमार ने यह बात समाधान यात्रा के दौरान शिवहर में लोगों से मुलाकात के दौरान कही.

सीएम नीतीश कुमार ने कहा- कि वह चाहते थे कि जाति आधारित जनगणना देश स्तर पर हो, लेकिन वे लोग सहमत नहीं हुए. अभी बिहार में जाति आधारित जनगणना कराते हैं. इसके बाद देश स्तर पर जाति आधारित जनगणना कराने की बात को आगे बढ़ाएंगे.


छतौना गांव में इंजीनियरिंग कालेज का उदघाटन
बिहार के सीएम नीतीश कुमार अभी समाधान यात्रा पर है. यात्रा के दूसरे दिन उन्होंने शिवहर में जिले के छतौना गांव में इंजीनियरिंग कालेज का उदघाटन किया. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि- हमारी सरकार को सबकी चिंता है. समाज के सभी वर्ग के लोग का ध्यान है और लोगों की बेहतरी के लिए हम काम कर रहे हैं. बिहार में 7 जनवरी से जाति आधारित जनगणना शुरु हो रही है. इससे कई चीजें सामने आएगी. एक-एक चीज से संबन्धित रिपोर्ट सरकार तक पहुंच जाएगी. इसके आधार पर लोगों के विकास के लिए काम किया जाएगा.

जल्द चालू होगा रीगा चीनी मिल
वहीं रीगा में बंद पड़े चीनी मिल पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा- रीगा चीनी मिल को दोबारा चालू कराया जाएगा. सरकार इसके लिए पूरी कोशिश कर रही है. नीतीश कुमार ने कहा कि हम तो चाहते ही हैं कि चीनी मिल चालू हो, लेकिन चलाने वाला ही भाग गया. इसके बाद भी सरकार इसे चालू कराने के लिए पूरा प्रयास कर रही है. वहीं अपने समाधान यात्रा को लेकर सीएम ने कहा- हम लोग काम करते रहे हैं. इच्छा हुई देखने की तो यहां आ गए.

Share:

Next Post

PM मोदी करेंगे मुख्य सचिवों की दूसरी नेशनल कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता, इन मुद्दों पर है फोकस

Fri Jan 6 , 2023
नई दिल्ली: आम बजट से पहले सभी राज्यों के मुख्य सचिवों का तीन दिन का राष्ट्रीय सम्मेलन शुरू हो चुका है, जिसमें अर्थव्यवस्था के अलावा नौकरियों और समावेशी मानव विकास पर विचार-विमर्श किया जाएगा. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज और शनिवार को बैठक की अध्यक्षता करेंगे. सम्मेलन के पहले दिन विकसित भारत: अंतिम छोर तक […]