आचंलिक

महंगे दामों पर खाद बेचते रंगे हाथ दबोचा, 134 बोरी जब्त

गुना। कलेक्टर फ्रैंक नोबेल ए. एवं गुना पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव द्वारा जिले में विभिन्न माफियाओं के विरुद्ध सख्त कार्यवाही हेतु अधिनस्थों को निरंतर निर्देशित किया जा रहा है । इसी तहत अति. पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह एवं एसडीओपी चांचौडा सुश्री दिव्या सिंह राजावत के मार्गदर्शन में आज कुंभराज थाना पुलिस द्वारा कस्बा कुंभराज में डीएपी खाद की कालाबाजारी करने वाले के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर खाद की 134 बोरियां जप्त की गई है ।

थाने में एफआईआर
प्राप्त जानकारी के अनुसार वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी किसान कल्याण तथा कृषि विकास खंड चाचौडा श्री कृष्ण बिहारी सक्सेना द्वारा कुंभराज थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि रामविलास साहू पुत्र रामकिशन साहू निवासी कुंभराज द्वारा किसानों को अवैध रूप से डीएपी खाद 1550 रुपये प्रति बोरी की दर से विक्रय की जाजा रही थी, मौके से डीएपी खाद की 134 बोरियां भी जप्त हुई हैं ।


वैधानिक कार्यवाही की गई
इस रिपोर्ट पर से आरोपी रामविलास साहू के विरुद्ध थाना कुंभराज में अप.क्र. 177/22 ईसी एक्ट की धारा 3/7 एवं उर्वरक नियंत्रण अधिनियम की धारा 3/7 के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया जाकर आरोपी रामविलास साहू के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई। कुंभराज थाना पुलिस की इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में कुंभराज थाना प्रभारी निरीक्षक संजीत सिंह मावई, आरक्षक सोहन अनारे, आरक्षक चंद्रप्रकाश शर्मा एवं आरक्षक कुलदीप राणा की विशेष भूमिका रही है।

Share:

Next Post

Hero की बाइक-स्कूटर खरीदना है तो अभी खरीद लें! इस तारीख के बाद बढ़ जाएंगी कीमतें

Fri Jun 24 , 2022
डेस्क: इस साल तमाम वाहन निर्माताओं ने अपने उत्पादों की कीमतों में काफी बढ़ोतरी की है. फिर वह चाहे दोपहिया वाहन निर्माता हों या फिर चार पहिया वाहन निर्माता हों, लगभग सभी ने अपने-अपने उत्पादों की कीमतें बढ़ाई हैं. कुछ कंपनियां तो इस एक साल में कई बार ऐसा कर चुकी हैं. देश की सबसे […]