बड़ी खबर व्‍यापार

सीबीडीटी ने 3 जनवरी तक 1,50,407 करोड़ रुपये का रिफंड किया जारी

नई दिल्ली। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) (Central Board of Direct Taxes (CBDT)) ने 1 अप्रैल 2021 से 3 जनवरी 2022 तक 1.48 करोड़ से ज्यादा करदाताओं (over 1.48 crore taxpayers) को 1,50,407 करोड़ रुपये से अधिक का रिफंड (Over Rs 1,50,407 crore refunds) जारी किया। आयकर विभाग ने बुधवार को यह जानकारी दी।


आयकर विभाग ने ट्वीट के जरिए बताया कि सीबीडीटी ने 3 जनवरी 2022 तक 1.48 करोड़ से ज्यादा करदाताओं को 1,50,407 करोड़ रुपये से अधिक का रिफंड जारी किया। विभाग के मुताबिक सीबीडीटी ने कुल 1,46,24,250 मामलों में 51,194 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया है, जबकि कॉर्पोरेट टैक्स के कुल 2,19,913 मामलों में 99,213 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया है।

विभाग के मुताबिक केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के जारी रिफंड में आंकलन वर्ष 2021-22 के 1.1 करोड़ रिफंड भी शामिल हैं, जो कुल 21,323.55 करोड़ रुपये है। बता दें कि 31 दिसंबर 2021 तक आंकलन वर्ष 2021-22 के लिए 5.5 करोड़ से ज्यादा का आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल किए गए, जिसमें एक घंटे में 2.15 लाख आईटीआर फाइल किया गया था। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मप्र में बढ़े 5.23 लाख मतदाता, कुल संख्या 5 करोड़ 36 लाख 17 हजार 266 हुई

Thu Jan 6 , 2022
– फोटो युक्त मतदाता सूची का हुआ अंतिम प्रकाशन, 11.30 लाख नये जुड़े, छह लाख से अधिक के नाम हटाए भोपाल। भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) द्वारा निर्धारित फोटो निर्वाचक नामावली (photo electoral roll) के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022 को 01 जनवरी 2022 अर्हता तिथि के मान से कार्यक्रम अनुसार फोटो युक्त मतदाता […]