बड़ी खबर

बंगाल में TMC नेताओं के ठिकानों पर CBI की छापेमारी, चुनाव बाद हिंसा से जुड़ा है मामला

कोलकाता। सीबीआई ने शुक्रवार को बंगाल में टीएमसी के दो नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी की। यह छापेमारी साल 2021 में चुनाव के बाद हुई हिंसा के मामले में की गई। सीबीआई ने बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिले के काठी इलाके में टीएमसी नेताओं के ठिकानों पर छापा मारा। 2021 के विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा में भाजपा के एक कार्यकर्ता की मौत हो गई थी।


सीबीआई अफसरों की एक टीम ने काठी ब्लॉक नंबर 3 में टीएमसी नेता देबब्रत पांडा के घर छापेमारी की। साथ ही दूसरे ब्लॉक में टीएमसी नेता नंददुलाल मैती के घर पर भी कार्रवाई की। सीबीआई अफसर ने बताया कि पांडा और नंददुलाल के बेटे का नाम 52 अन्य आरोपियों के साथ एफआईआर में है। हिंसा में भाजपा कार्यकर्ता जन्मेजय दुलाई की मौत हुई थी। सीबीआई अफसरों ने बताया कि आरोपियों से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। आरोपियों से पूछताछ भी होगी।

Share:

Next Post

इंदौर एयरपोर्ट डायरेक्टर रवींद्रन का दिल्ली ट्रांसफर, नए डायरेक्टर का नाम तय नहीं

Fri May 17 , 2024
इंदौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल के डायरेक्टर सीवी रवींद्रन का तबादला दिल्ली हेडक्वार्टर कर दिया गया है। उन्हें 1 जून के बाद अपना नया पदभार ग्रहण करने के आदेश दिए गए हैं। उनके स्थान पर इंदौर एयरपोर्ट का नया डायरेक्टर कौन होगा इसका ऐलान नहीं किया गया है। एयरपोर्ट अथोरिटी ऑफ इंडिया […]