बड़ी खबर

भाजपा और कांग्रेस अपनी संभावनाओं की समीक्षा में जुटी हैं मध्य प्रदेश में


भोपाल । मध्य प्रदेश में (In Madhya Pradesh) भाजपा और कांग्रेस (BJP and Congress) अपनी संभावनाओं की समीक्षा में (Reviewing their Prospects) जुटी हैं (Are Busy) । मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के बाद अब दोनों प्रमुख राजनीतिक दल भाजपा और कांग्रेस की सबसे ज्यादा नजर आदिवासी वोट बैंक पर है, क्योंकि इस वर्ग के लिए आरक्षित विधानसभा सीटों पर जिसने जीत हासिल की, उसके हाथ में सत्ता आई।


पिछले तीन चुनाव तो यही कहानी कह रहे हैं। राज्य की 230 विधानसभा सीटों में से आदिवासी वर्ग के लिए 47 सीटें आरक्षित है और इन सीटों की हार-जीत राज्य की सियासत में बड़ा बदलाव ला देती है। जिस भी राजनीतिक दल को इन सीटों में से ज्यादा पर जीत हासिल हुई, उसे सत्ता नसीब हुई है, इतना ही नहीं लगभग हर चुनाव में यहां मतदाताओं का रूख भी बदलता नजर आता है।

राज्य की इन 47 सीटों की समीक्षा की जाए तो एक बात साफ हो जाती है कि वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में इन सीटों में से 30 पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी। वर्ष 2013 के चुनाव में भाजपा के हाथ में 31 सीटें आई थी। इतना ही नहीं वर्ष 2008 के चुनाव में भाजपा 29 सीटें हासिल करने में सफल रही थी।

इस तरह राज्य की आदिवासी सीटें, जिस राजनीतिक दल के हिस्से में गई, उसके हाथ में सत्ता रही। यही कारण है कि दोनों राजनीतिक दल दावा कर रहे हैं कि आदिवासी सीटों पर उनके हिस्से में जीत आएगी। इसके पीछे उनके अपने तर्क भी हैं और वह इस वर्ग के कल्याण के लिए किए गए काम और उठाए गए कदमों का हवाला दे रहे हैं।

Share:

Next Post

नीतीश कुमार को इस बात का अहंकार हो गया है कि हम यहां से हट ही नहीं सकते : प्रशांत किशोर

Tue Nov 21 , 2023
पटना । चुनावी रणनीतिकार (Election Strategist) प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) ने कहा कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को इस बात का अहंकार हो गया है कि (Has become So Arrogant that) हम यहां से हट ही नहीं सकते (We cannot Move Away from Here) । बिहार के सीतामढ़ी और गोपालगंज में कथित रूप से जहरीली […]