बड़ी खबर

बंगाल के कानून मंत्री मलय घटक के आवासों पर सीबीआई ने की छापेमारी


कोलकाता । केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) करोड़ों रुपये के कोयला घोटाले में (In the Multi-Crore Coal Scam) बुधवार को पश्चिम बंगाल के कानून मंत्री (West Bengal Law Minister) मलय घटक (Malay Ghatak) के कोलकाता और आसनसोल स्थित (Located in Kolkata and Asansol) कई आवासों पर (On Many Residences) छापेमारी की (Raids) ।


बुधवार की सुबह केंद्रीय सशस्त्र बलों के जवानों के साथ सीबीआई की अलग-अलग टीमों ने घटक के चार आवासों, आसनसोल में तीन और कोलकाता में दो आवासों पर छापा मारा। घटक का कोलकाता निवास मध्य कोलकाता में गवर्नर हाउस से सटे एक आवासीय परिसर में है, जो विशेष रूप से राज्य सरकार के मंत्रियों के लिए आरक्षित है।इसके अलावा सीबीआई की पांचवीं टीम घटक के चार्टर्ड एकाउंटेंट प्रतीक दीवान के आवास पर दक्षिण कोलकाता के अलीपुर में श्याम वाटिका नामक आवासीय परिसर में छापेमारी और तलाशी अभियान चला रही थी। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि दीवान परिवार पारंपरिक रूप से गारमेंट कारोबार से जुड़ा है, जबकि प्रतीक दीवान पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट है।

करोड़ों रुपये के कोयला घोटाले में समानांतर जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोयला घोटाले में घटक को पूछताछ के लिए कई बार तलब किया था। हालांकि, कोयला तस्करी के गढ़ माने जाने वाले आसनसोल (उत्तर) से तृणमूल कांग्रेस के निर्वाचित विधायक घटक एक बार को छोड़कर सभी समन को टालते रहे हैं।
सीबीआई की एक अन्य टीम दक्षिण कोलकाता के लेक गार्डन में घटक के आवास पर समानांतर छापेमारी और तलाशी अभियान चला रही थी, जिसमें मंत्री के बेटे और बहू रहते हैं। इस साल जुलाई में ईडी ने घटक को नई दिल्ली स्थित केंद्रीय एजेंसी के मुख्यालय में तलब किया था। हालांकि, उन्होंने उस समन को टाल दिया। उन्हें 14 सितंबर को फिर से ईडी के नई दिल्ली कार्यालय में पेश होना है।

Share:

Next Post

कैबिनेट की मीटिंग में रेलवे को लेकर हुआ ये बड़ा फैसला, अनुराग ठाकुर ने दी जानकारी

Wed Sep 7 , 2022
नई दिल्ली: सरकार (Central Government) की अध्यक्षता में बुधवार यानी आज हुई कैबिनेट की बैठक (Cabinet Meeting Decision) में सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. आज की बैठक में रेलवे को लेकर बड़ा फैसला लिया है. रेल लैंड लीज में बदलाव को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है. अब से लीज की अवधि 5 साल […]