बड़ी खबर

कोयला तस्करी मामले में सीबीआई अभिषेक बनर्जी की पत्नी से पूछताछ के लिए उनके घर पहुंची


कोलकाता । केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के अधिकारियों का एक दल (A Group of Officers) पश्चिम बंगाल में (In West Bengal) कोयला तस्करी मामले में (In Coal Smuggling case) तृणमूल कांग्रेस के सांसद (TMC MP) अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) की पत्नी (Wife) रूजिरा नरूला बनर्जी (Rujira Narula Banerjee) से पूछताछ करने के लिए (For Questioning) उनके आवास पहुंचा (Reaches Their House) ।


सीबीआई के आठ अधिकारियों की एक टीम, सुबह करीब 11.45 बजे उनके आवास पर पहुंचीं। टीम में कुछ महिला अधिकारी भी शामिल हैं। इससे एक घंटा पहले अभिषेक बनर्जी चुनाव प्रचार रैली में भाग लेने के लिए कोलकाता से त्रिपुरा के लिए रवाना हुए थे। अभिषेक बनर्जी का आवास पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास से 300 मीटर के दायरे में है। अभिषेक ममता बनर्जी के भतीजे हैं।

सीबीआई अधिकारियों ने कहा कि पूछताछ टीम रुजिरा नरूला बनर्जी से थाईलैंड में एक विशेष बैंक खाते में भारी संख्या में धन के हस्तांतरण के संबंध में पूछताछ करेगी, जो कथित तौर पर उनके पास है। संयोग से, सोमवार को, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी रूजिरा नरूला बनर्जी को एक नोटिस भेजकर उनसे इस केस के संबंध में तारीख और समय निर्दिष्ट करने के लिए कहा था। ईडी और सीबीआई इस मामले में समानांतर जांच कर रहे हैं।

Share:

Next Post

Swayamvar Mika Di Vohti: नेशनल TV पर बजने जा रही शहनाई, अकेलेपन से हारे Mika Singh को दुल्हन की तलाश

Tue Jun 14 , 2022
नई दिल्ली। बल्ले बल्ले हो गई भई. आप कहेंगे ऐसा क्या हो गया, किसकी बारात निकलने वाली है जो बल्ले बल्ले हो गई. अरे ये बारात आपकी भी हो सकती है. क्योंकि देश की लाखों लड़कियों (millions of girls) को अपने गानों पर नचाने वाले मीका सिंह (Mika Singh) अब शादी करने का प्लान कर […]