बड़ी खबर

शुरू हो गई सीबीएसई 10 वीं और 12वीं बोर्ड की ऑफलाइन परीक्षाएं


नई दिल्ली। सीबीएसई (CBSE) बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की ऑफलाइन (10th and 12th offline) बोर्ड परीक्षा (Board examinations) प्रारंभ हो गई हैं (Started) । सीबीएसई द्वारा यह परीक्षाएं 25 अगस्त से शुरू हो गई है। यह परीक्षाएं 15 सितंबर तक जारी रहेंगी।


सीबीएसई द्वारा यह परीक्षाएं नॉन रेगुलर छात्रों के लिए आयोजित की जा रही है, साथ ही ऐसे छात्र जो बीते महीने जारी किए गए अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं, वह भी इन परीक्षाओं का हिस्सा बन सकते हैं। सीबीएसई के मुताबिक रेगुलर स्कूल के छात्रों को इन परीक्षाओं में आवश्यक रूप से शामिल होने की कोई आवश्यकता नहीं है। रेगुलर छात्रों का रिजल्ट सीबीएसई द्वारा बनाए गए विशेष फार्मूले के आधार पर घोषित किया जा चुका है। इन परीक्षाओं में रेगुलर स्कूल के केवल वह छात्र शामिल हो रहे हैं, जो अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं थे। हालांकि सभी प्राइवेट यानी नॉन रेगुलर छात्रों को 10 वीं एवं 12 वीं कक्षा का रिजल्ट हासिल करने के लिए इन परीक्षाओं में अनिवार्य रूप से शामिल होना होगा।

10 वीं कक्षा के छात्रों का पहला एग्जाम इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी का और आखिरी गणित का है। वहीं 12वीं कक्षा के छात्रों का पहला एग्जाम इंग्लिश और आखिरी एग्जाम गृह विज्ञान का है।
इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों के लिए सीबीएसई बोर्ड 20 अगस्त को एडमिट कार्ड जारी कर चुका है। वहीं परीक्षा देने के इच्छुक छात्र इन ऑफलाइन परीक्षाओं में शामिल होने के लिए अपने स्कूलों से एडमिट कार्ड प्राप्त कर रहे हैं।
बोर्ड परीक्षा के संबंध सीबीएसई द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि छात्रों को परीक्षा से 1 घंटे पहले परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना होगा। मास्क पहनना अनिवार्य है। सामाजिक दूरी बनाए सुनिश्चित करना परीक्षा केंद्रों की जिम्मेदारी होगी। इसके अलावा अन्य सभी कोविड 19 प्रोटोकॉल का पालन भी करना होगा। वहीं परीक्षा केंद्र के अंदर छात्र मोबाइल फोन, कैलकुलेटर या कोई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट लेकर प्रवेश नहीं करेंगे।

सीबीएसई 30 जुलाई को देशभर में 13,04,561 रेगुलर छात्रों का 12वीं बोर्ड रिजल्ट घोषित कर चुकी हैं। कुल 13,04,561 छात्रों में से 12,96,318 छात्र 12 वीं बोर्ड में उत्तीर्ण हुए हैं। इनमें 70,004 छात्र ऐसे हैं जिन्होंने 12वीं कक्षा में 95 फीसदी से अधिक अंक हासिल किए हैं।
सीबीएसई, कक्षा 10 के परिणाम भी घोषित कर कर चुका है। सीबीएसई दसवीं बोर्ड के नतीजों में त्रिवेंद्रम क्षेत्र 99.99 फीसदी रिजल्ट के साथ सबसे आगे है। सीबीएसई 10वीं बोर्ड के रिजल्ट में 98.89 प्रतिशत छात्र और 99.24 फीसदी छात्राएं पास हुई। लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों के मुकाबले 0.35 फीसदी अधिक है। इस बार सीबीएसई 10वीं के लिए करीब 18 लाख बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।

Share:

Next Post

बिहार में अनलॉक की प्रक्रिया हुई शुरू, नीतीश सरकार ने जारी किए नए दिशानिर्देश

Wed Aug 25 , 2021
पटना। बिहार में कोरोना के मामले कम होते ही अनलॉक की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इसके लिए नए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। इसके तहत अब शर्त के साथ धार्मिक स्थल, सिनेमा हॉल, स्कूल-कॉलेज, कोचिंग संस्थानों को खोलने की अनुमति दी गई है। जानिए क्या हैं नए दिशानिर्देश नए दिशानिर्देश के तहत सभी […]