भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

CBSE का 12वीं का रिजल्ट होगा लेट

  • शैक्षणिक सत्र 2022-23 में कालेजों में देरी तक एडमिशन होंगे।
  • सीबीएसई की 12वीं कक्षा का रिजल्ट इस बार जुलाई माह तक आने की संभावना है।

भोपाल। शैक्षणिक सत्र 2022-23 में कालेजों में देरी तक एडमिशन होंगे। इसका कारण यह है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाई स्कूल और हायर सेकंडरी का रिजल्ट आगामी 29 अप्रैल को जारी कर दिया जाएगा, लेकिन सीबीएसई की 12वीं कक्षा का रिजल्ट इस बार जुलाई माह तक आने की संभावना है। इसके चलते इस बार भी कालेजों में प्रवेश प्रक्रिया देर तक चलेगी। कोरोना संक्रमण के चलते शैक्षणिक सत्र 2020-21 और 2021-22 को शुरू होने में तीन माह की देरी हुई थी। इस बार संभावना जताई जा रही थी कि नया सत्र समय से शुरू हो जाएगा। अब ऐसा होना संभव नहीं दिख रहा है, क्योंकि गत 26 अप्रैल से सीबीएसई की 12वीं कक्षा की टर्म-2 परीक्षा शुरू हुई है, जो 15 जून तक चलेगी।



ऐसे में रिजल्ट 30 जून या जुलाई माह के पहले सप्ताह से पूर्व आना संभव नहीं है। इसके बाद सीबीएसई के छात्र अपनी मेरिट के आधार पर कालेजों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन और चाइस फिलिंग की प्रक्रिया पूरी कर पाएंगे। 12वीं कक्षा के अंकों के आधार पर ही उच्च शिक्षा विभाग छात्रों के पसंदीदा कोर्स और कालेज का आवंटन करता है। एमपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट इसी माह आ जाएगा, लेकिन सीबीएसई का 12वीं का रिजल्ट नहीं आ सकेगा। ऐसे में सीटों का आवंटन छात्रों को करना संभव नहीं है। गौरतलब है कि हर साल सीबीएसई और एमपी बोर्ड की परीक्षाएं करीब एक साथ ही शुरू होती हैं और रिजल्ट भी साथ-साथ ही आ जाते हैं। इस बार सीबीएसई की परीक्षा पौने दो माह देरी से शुरू हो रही हैं। इसी कारण यह स्थिति बनी है। फिलहाल सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट आए बिना मेरिट तैयार करना संभव नहीं होगा। जानकारों के मुताबिक यही कारण है कि कालेजों को अगस्त माह तक प्रक्रिया करनी होगी।

Share:

Next Post

संघ का दबाव... सिंधिया खेेमे से छिनेगा राजस्व विभाग

Fri Apr 29 , 2022
निशाने पर जमकर माल कूटने वाले मंत्री दिल्ली में मप्र को लेकर बैठक, हिंदुत्य का एजेंडा चलेगा, दंगों जैसे हालात नहीं बनेंगे भोपाल। मप्र के सियासी भविष्य को लेकर अब दिल्ली में बैठकें होने लगी हैं। गुरुवार को दिल्ली में हुई बैठक के बाद यह साफ हो गया है कि अब आगे से मप्र के […]