मध्‍यप्रदेश

अगले साल से CBSE के विद्यार्थियों को भी मिलेंगे लैपटॉप, CM शिवराज का ऐलान

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने गुरुवार को बड़ी घोषणा की है। अगले साल से लैपटॉप देने की योजना (laptop donation plan) मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (Madhya Pradesh Board of Secondary Education) के साथ-साथ सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) में भी लागू होगी। अगले साल से सभी टॉपर बच्चों को स्कूटी (topper kids scooty) भी दी जाएगी। मख्यमंत्री ने कहा कि मैं विद्यार्थियों को बहुत प्यार करता हूं। उनके सपनों को कभी मरने नहीं दूंगा। विद्यार्थी तेजी से आगे बढ़ें, उनका भविष्य सुरक्षित हो, इसके लिए हमारी सरकार हर संभव प्रयास कर रही है।

मुख्यमंत्री चौहान ने प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत लाल परेड ग्राउंड पर विद्यार्थियों से संवाद में यह बात कही। मुख्यमंत्री चौहान ने कक्षा 12वीं में 75% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप खरीदने के लिए 25-25 हजार रुपये सिंगल क्लिक से ट्रांसफर किए। उन्होंने प्रतीक स्वरूप संभाग के टॉपर विद्यार्थियों को चेक प्रदान किए। कार्यक्रम में 78 हजार 641 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के खातों में 196 करोड़ 60 लाख रुपये की राशि ट्रांसफर की गई। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर विद्यार्थियों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार, विधायक कृष्णा गौर, अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने टॉपर को सम्मानित किया। संभाग और जिला टॉपर के साथ सीएम ने फोटो खिंचवाया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 75 प्रतिशत से ज्यादा बच्चों को बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज भाषण नहीं गप लगाते हैं। बच्चों से बोले- आई लव यू। बच्चों ने भी जवाब में कहा- आई लव यू। सीएम शिवराज ने बच्चों से पूछा कि मैं आपको मुख्यमंत्री लगता हूं या मामा। बच्चों ने जवाब दिया- मामा। सगा या सौतेला। बच्चों ने कहा सगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं सोचता हूं। आपका भविष्य बन जाए।

सीएम ने बच्चों को कांग्रेस के शासन काल के दिन याद दिलाते हुए कहा कि शिक्षा व्यवस्था चौपट थी। हमारी सरकार आने के बाद हमने स्कूल बनाने के साथ ही सुविधाए बढ़ाई। कांग्रेस के सत्ता में आने पर उन्होंने लैपटॉप के साथ बच्चों की फीस बंद कर दी थी। मेरे बेटा-बेटियों आप आगे बढ़ो। मैं आपका भविष्य बर्बाद नहीं होने दूंगा। आप पढ़ो, आपका मामा आपकी फीस भरेगा। शिक्षा की व्यवसाय बेहतर करना मेरा टारगेट है। मेरा बच्चों से आग्रह है कि जो भी करो, एकाग्रचित होकर करना। तुम अनंत शक्ति के भंडार हो। तुम जो सोच लो वह पूरा कर सकते हो।

Share:

Next Post

अमरनाथ यात्रा पर पहुंची सारा अली खान, किए बाबा बर्फानी के दर्शन

Thu Jul 20 , 2023
नई दिल्ली। अभिनेत्री सारा अली खान (actress sara ali khan) श्री अमरनाथ यात्रा (Pilgrimage to Amarnaath) पर पहुंची हैं। पवित्र यात्रा पर आई (came on a holy journey) सारा के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल (viral on social media) हो रहे हैं। हाली ही में बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने परिजनों के साथ […]