देश व्‍यापार

केंद्र ने खाद्य सुरक्षा कानून के नियमों में किया बड़ा बदलाव, अधिसूचना जारी

 

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने खाद्य सुरक्षा कानून (Food Safety Act) के तहत लोगों को पूरी मात्रा में राशन (Ration) उपलब्ध कराने के लिए ठोस कदम उठाया है. दरअसल, केंद्र ने राशन की दुकानों पर इलेक्ट्रॉनिक पॉइंट ऑफ सेल (EPOS) उपकरणों को इलेक्ट्रॉनिक तराजू (Electronic Scales) के साथ जोड़ने को बढ़ावा देने के लिए खाद्य सुरक्षा कानून नियमों में संशोधन (Amended Rules) कर दिया है. सरकार ने लाभार्थियों के लिए खाद्यान्‍न तोलते समय राशन की दुकानों में पारदर्शिता बढ़ाने और लाभार्थियों का नुकसान रोकने के लिए यह कदम उठाया है.

खाद्य व सार्वजनिक वितरण विभाग ने जारी की अधिसूचना
केंद्र सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत देश के करीब 80 करोड़ लोगों को प्रति व्यक्ति प्रति माह 2 रुपये प्रति किग्रा की दर पर 5 किग्रा गेहूं और 3 रुपये की दर पर चावल उपलब्‍ध करा रही है. एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, खाद्य व सार्वजनिक वितरण विभाग ने एनएफएसए 2013 के तहत लाभार्थियों को उनकी पात्रता के अनुसार सब्सिडी वाले खाद्यान्‍न का वितरण सही मात्रा में सुनिश्चित करने के लिए 18 जून 2021 को अधिसूचना जारी की है. सरकार ने कहा है कि ईपीओएस उपकरणों को सही तरीके से संचालित करने वाले राज्यों को प्रोत्साहित करने और 17.00 रुपये प्रति क्विंटल के अतिरिक्त मुनाफे से बचत को बढ़ावा देने के लिए खाद्य सुरक्षा (राज्य सरकार की सहायता नियमावली) 2015 के उप-नियम (2) के नियम-7 में संशोधन किया है.


केंद्र सरकार ने क्‍यों किया है नियमों में ये संशोधन?
सरकार ने नियम-7 को 18 जून 2021 से संशोधित किया है, ताकि किसी भी राज्य और केंद्रशासित प्रदेश की ओर से लागत के लिए दिए गए अतिरिक्त मुनाफे से भी बचत हासिल की जा सके. आधिकारिक बयान में कहा गया है कि प्‍वाइंट ऑफ सेल डिवाइस की खरीद, संचालन और रखरखाव की लागत के लिए दिए गए एडिशनल मार्जिन से किसी भी राज्य या केंद्रशासित प्रदेश की ओर से कोई भी बचत होती है तो इसे इलेक्ट्रॉनिक तौल तराजू की खरीद, संचालन व रखरखाव के साथ दोनों के एकीकरण के लिए उपयोग में लाया जा सकता है. सरकार ने कहा कि यह संशोधन एनएफएसए के तहत लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली (TPDS) के संचालन की पारदर्शिता में सुधार के जरिये अधिनियम की धारा-12 के तहत परिकल्पित सुधार प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के प्रयास के तौर पर किया गया है.

Share:

Next Post

जम्‍मू-कश्‍मीर: प्रधानमंत्री संग बैठक से पहले आज परिसीमन आयोग करेगा मीटिंग

Wed Jun 23 , 2021
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर(Jammu and Kashmir) की राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की मीटिंग से पहले बड़ी हलचल देखने को मिल रही है. बुधवार को जम्मू-कश्मीर के लिए गठित परिसीमन आयोग (delimitation commission) की अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज रंजना प्रकाश देसाई (Judge Ranjana Prakash Desai) और […]