बड़ी खबर व्‍यापार

सीबीएचएफएल के सौदे से Central Bank of India का इनकार

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) अपनी सहयोगी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी (Housing Finance Company) को निजी क्षेत्र को नहीं बेचेगा। बैंक ने इस संबंध में कैपिटल मार्केटिंग कंपनी सेंट्रम के साथ हुए अपने सेल एग्रीमेंट को भी रद्द कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और कैपिटल मार्केटिंग कंपनी सेंट्रम के बीच बैंक की सहयोगी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी सेंट बैंक होम फाइनेंस लिमिटेड (सीबीएचएफएल) के सौदे के लिए दिसंबर 2020 को सेल एग्रीमेंट हुआ था। इस एग्रीमेंट के मुताबिक सें सेंट्रल बैंक को सीबीएचएफएल में अपनी पूरी हिस्सेदारी सेंट्रम को बेच देना था लेकिन अब सेंट्रल बैंक सेल एग्रीमेंट से पीछे हट गई है और एग्रीमेंट को रद्द कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार सीबीएचएफएल में सेंट्रल बैंक की हिस्सेदारी को बेचने के लिए सेल एग्रीमेंट तो हो गया था, लेकिन इस डील को रेगुलेटरी परमिशन नहीं मिल सकी थी। सेल एग्रीमेंट के मुताबिक 31 मार्च, 2021 तक कैपिटल मार्केटिंग कंपनी सेंट्रम को सेंट्रल बैंक से शेयर परचेज एग्रीमेंट को पूरा कर लेना था लेकिन रेगुलेटरी परमिशन नहीं मिलने के कारण ऐसा नहीं किया जा सका। इसके कारण सेल एग्रीमेंट 21 मार्च के अगले दिन आज यानी 1 अप्रैल, 2021 को खुद ही लैप्स हो गया और सेल एग्रीमेंट रद्द हो गया। हालांकि जानकारों का कहना है कि इस सेल एग्रीमेंट के रद्द होने के खिलाफ कैपिटल मार्केटिंग कंपनी सेंट्रम अदालत का भी सहारा ले सकती है।

ज्ञातव्य है कि सेंट बैंक होम फाइनेंस लिमिटेड (सीबीएचएफएल) फाइनेंशिंग और मॉर्गेज कंपनी है। सार्वजनिक क्षेत्र के चार संस्थान इसके प्रमोटर हैं। इन चार प्रमोटर्स में से सबसे ज्यादा 64.4 फीसदी की हिस्सेदारी सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के पास है। इसके अलावा नेशनल हाउसिंग बैंक (एनएचबी), स्पेसिफाइड अंडरटेकिंग ऑफ यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया (एसयूटीटीआई) और हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (हुडको) इसके प्रमोटर्स में शामिल हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

सस्ते होंगे एनबीएफसी के होम और कंज्यूमर लोन

Fri Apr 2 , 2021
नई दिल्ली। नन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों (एनबीएफसी) और माइक्रो फाइनेंस इंस्टीट्यूशन्स (एमएफआई) (Non-Banking Finance Companies (NBFCs) and Micro Finance Institutions (MFIs)) से होम और कंज्यूमर लोन (home and consumer loans) लेने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आई है। वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही से इन ग्राहकों को लोन के एवज में कम ब्याज […]