देश राजनीति

केंद्र सरकार के अध्यादेशों पर चर्चा के लिए कांग्रेस ने गठित की 5 सदस्यीय समिति

नई दिल्ली। अर्थव्यवस्था, बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर लगातार निशाना साधने वाली कांग्रेस पार्टी ने आगामी दिनों के लिए भी तैयारी शुरू कर दी है। कांग्रेस ने केंद्र सरकार की ओर से जारी होने वाले अध्यादेशों पर चर्चा करने तथा पार्टी का रुख स्पष्ट करने के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है।

कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी पत्र में बताया गया है कि पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है। यह समिति केंद्र सरकार द्वारा जारी होने वाले अध्यादेशों पर चर्चा करेगी और फिर पार्टी का रुख स्पष्ट करेगी। कांग्रेस की नवगठित समिति में दिग्विजय सिंह, जयराम रमेश, पी. चिदंबरम, डॉ अमर सिंह और गौरव गोगोई शामिल हैं। पत्र के अनुसार जयराम रमेश समिति के समन्वयक की भूमिका भी निभाएंगे।

दरअसल, केंद्र सरकार ने संसद के आगामी मानसून सत्र में पास होने के लिए 11 महत्वपूर्ण अध्यादेश सूचीबद्ध किया हैं। इन्हीं अध्यादेशों पर कांग्रेस की तरफ से जवाब देने के लिए कांग्रेस ने यह समिति गठित की है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

जीएसटी भुगतान में विलंब पर 1 सितंबर से कुल टैक्‍स देनदारी पर लगेगा ब्‍याज

Thu Aug 27 , 2020
नई दिल्‍ली। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के भुगतान में विलंब की स्थिति में एक सितंबर से कुल टैक्‍स देनदारी पर ब्याज देना होगा। केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ये अधिसूचित किया है कि एक सितंबर, 2020 से कुल कर देनदारी पर ब्याज लिया जाएगा। ज्ञात हो कि इस साल की शुरुआत […]