खेल

वनडे में चहल के नाम अनचाहा रिकार्ड

सिडनी। शुक्रवार को इंडिया-आस्ट्रेलिया के बीच खेले गए एकदिवसीय मैच में भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड बन गया। वह एक वनडे मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले भारतीय स्पिन गेंदबाज बन गए। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के साथ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एसीजी) पर खेले जा रहे पहले वनडे मैच में 10 ओवरों में 89 रन देकर सिर्फ एक विकेट लिया।

चहल ने मार्कस स्टोइनिस का बिना खाता खोले पवैलियन लौटाया। चहल से पहले यह अनचाहा रिकार्ड लेग स्पिनर पीयूष चावला के नाम था, जो उन्होंने 2008 में पाकिस्तान के खिलाफ 10 ओवरों में 85 रन खर्च कर बनाया था। भारत के लिए एक मैच में सबसे ज्यादा रन खर्च करने का रेकॉर्ड तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के नाम है जिन्होंने 2015 में मुंबई में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 105 रन लुटाए थे। वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सभी टीमों को मिलाकर देखा जाए तो एक वनडे में सबसे महंगे गेंदबाज का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के मिक लुइस के नाम है। लुइस ने जोहान्सबर्ग में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 10 ओवरों में 113 रन दिए थे और एक भी विकेट हासिल नहीं किया था।

Share:

Next Post

आखिर मान गए ट्रंप, कहा- अगर जो बाइडन जीते तो छोड़ दूंगा व्हाइट हाउस

Sat Nov 28 , 2020
आखिरकार डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा है कि चुनाव के नतीजे स्वीकार करना मुश्किल है लेकिन अगर इलेक्टोरल कॉलेज वोट्स में अगर जो बाइडन जीते तो वह वाइट हाउस छोड़ देंगे. उन्होंने यह नहीं बताया कि वह बाइडन के इनॉगरेशन (Inauguration) समारोह में आएंगे या नहीं. हालांकि, यह साफ है कि ट्रंप ने अभी […]