विदेश

आखिर मान गए ट्रंप, कहा- अगर जो बाइडन जीते तो छोड़ दूंगा व्हाइट हाउस

आखिरकार डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा है कि चुनाव के नतीजे स्वीकार करना मुश्किल है लेकिन अगर इलेक्टोरल कॉलेज वोट्स में अगर जो बाइडन जीते तो वह वाइट हाउस छोड़ देंगे. उन्होंने यह नहीं बताया कि वह बाइडन के इनॉगरेशन (Inauguration) समारोह में आएंगे या नहीं. हालांकि, यह साफ है कि ट्रंप ने अभी भी हार मानी नहीं है. उन्होंने ट्वीट कर बाइडन को 8 करोड़ वोट मिलने पर शक जताया और एक बार फिर चुनाव में फर्जीवाड़े का आरोप लगाया. (फोटो सौ. न्यूज18 इंग्लिश) कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बात करते हुए वह कई बार नाराज भी हुए. एक रिपोर्टर ने सवाल किया कि वह नतीजे क्यों स्वीकार करेंगे तो ट्रंप गुस्साते हुए बोले, मैं यूनाइटेड स्टेट्स का राष्ट्रपति हूं. राष्ट्रपति से इस तरह से कभी बात न करें. (फोटो सौ. न्यूज18 इंग्लिश)

इस दौरान ट्रंप ने पूरी तरह हार मानने का रुख जाहिर नहीं किया और कानूनी प्रक्रिया अपनाने के संकेत दिए. उन्होंने एक बार फिर वोटिंग मशीन्स में धांधली का आरोप लगाया. (फोटो सौ. न्यूज18 इंग्लिश) ट्रंप ने ट्वीट भी किया और बाइडन को 8 करोड़ वोट मिलना फर्जीवाड़ा बताया. गौरतलब है कि ट्रंप चुनाव के नतीजों को अदालतों में चुनौती देते आए हैं लेकिन किसी केस में उन्हें जीत नहीं मिली है. स्टेट्स ने अपने नतीजे सर्टिफाई करना शुरू कर दिया है और करीब दो हफ्ते में 14 दिसंबर को इलेक्टोरल कॉलेट राष्टपति के चुनाव के लिए वोट डालने को मिलेगा

Share:

Next Post

सऊदी ने तुर्की के खिलाफ उठाया बड़ा कदम, तुर्की से मीट का आयात रोका

Sat Nov 28 , 2020
अंकारा। सऊदी अरब और तुर्की के बीच चल रहे तनाव के बीच सऊदी ने तुर्की के व्यापार पर चोट पहुंचाई है। सऊदी अरब ने तुर्की से आयात किए जाने वाले मीट प्रोडक्टर पर रोक लगा दी है। तुर्की के मीट एक्सपोर्टर यूनियन ने ये जानकारी दी है। तुर्की के निर्यातकों ने बताया सऊदी अरब में […]