बड़ी खबर राजनीति

सभापति वेंकैया नायडू ने मार्शल बुलाकर बाहर भेजे AAP के तीनों सांसद

नई दिल्ली। नए कृषि कानून को लेकर देश की राजधानी दिल्ली में 70 दिन से किसान आंदोलन चल रहा है। राज्यसभा में किसानों के मुद्दे पर साढ़े 14 घंटे तक चर्चा होगी।राज्यसभा में किसानों के मुद्दे पर बुधवार संग्राम देखने को मिला। सदन की कार्यवाही शुरू होने के कुछ समय बाद ही आम आदमी पार्टी (AAP) के तीन सांसदों को जो वेल में पहुंच गए थे उन्हे निलंबित कर दिया गया है। आप सांसदों को मार्शल के जरिये सदन से बाहर किया गया।

दरअसल, राज्यसभा मे  दिग्विजय सिंह के राजद्रोह कानून के तहत दर्ज मामलों का मुद्दा उठाने के बाद किसानों के मुद्दे को लेकर हंगामा शुरू हो गया था. जिसके बाद सदन की कार्यवाही कुछ देर के लिए स्थगित कर दी गई थी. जब कार्यवाही दोबारा शुरू होने के बाद सभापति वेंकैया नायडू ने मार्शल बुलाकर हंगामा कर रहे तीन सांसदों को सदन से बाहर भेज दिया. उन्होंने आप सांसदों के नारेबाजी व हंगामे को देखते हुए उन्हें निलंबित कर दिया।



राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने कहा है कि “जब मुद्दे पर चर्चा का समय है तो यह नारेबाजी क्यों हो रही है। सभापति ने कहा कि यह तानाशाही नहीं चलेगी। आम आदमी पार्टी की तरफ से राज्यसभा में संजय सिह, एनडी गुप्ता और सुशील गुप्ता सांसद हैं।”

वही, BKU के राकेश टिकैत ने  कहा है कि उन्होंने सरकार को अक्टूबर तक का समय दिया है। अगर वे उनकी बात नहीं माने, तो हम 40 लाख ट्रैक्टरों की ट्रैक्टर रैली पूरे देश में निकालेंगे।

Share:

Next Post

Sunil gavaskar को पीछे छोड़ सकते हैं Kohli-Pujara

Wed Feb 3 , 2021
नई दिल्‍ली। इंग्लैंड (England) के खिलाफ सीरीज से भारत में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International cricket) की वापसी हो रही है। कोरोना (corona) महामारी के चलते मैच नहीं खेले जा रहे थे! अब इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज का सबों को इंतजार है! भारत में आखिरी टेस्ट नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता […]