खेल

Sunil gavaskar को पीछे छोड़ सकते हैं Kohli-Pujara

नई दिल्‍ली। इंग्लैंड (England) के खिलाफ सीरीज से भारत में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International cricket) की वापसी हो रही है। कोरोना (corona) महामारी के चलते मैच नहीं खेले जा रहे थे! अब इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज का सबों को इंतजार है! भारत में आखिरी टेस्ट नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में खेला गया था। इंग्लैंड सीरीज के दौरान फैंस की निगाहें कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) पर रहेंगी. कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट (Adelaide test) के बाद पितृत्व अवकाश (Paternity Leave) पर स्वदेश लौट आए थे।



विराट कोहली के नाम 87 टेस्ट मैचों में 27 शतक हैं, लेकिन वह 13 महीने से टेस्ट में कोई शतक (Century) नहीं लगा सके हैं. 2019/20 की सीरीज में भारत को न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 से हार मिली थी. उस टेस्ट सीरीज में कोहली का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. हालांकि कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट मैच की पहली पारी में 74 रन बनाकर फॉर्म में वापसी के संकेत दिए थे। कोहली इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में बड़े स्कोर बनाने के लिए उत्सुक होंगे. कोहली इंग्लैंड के खिलाफ रन बनाना पसंद करते हैं. कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ पिछले 2 सीरीज में बल्लेबाजी चार्ट में शीर्ष स्थान पर रहे थे।

2014 के इंग्लैंड दौरे को छोड़ दें, तो कोहली कभी भी टेस्ट मैचों में लम्बे समय तक विफल नहीं रहे हैं. कोहली 2014 के दौरे पर 10 पारियों में मात्र 130 रन बना पाए थे. इसके बाद भारतीय कप्तान ने घूमती गेंदों के खिलाफ अपनी कमजोरी पर काम किया. 2018 के इंग्लैंड दौरे पर कोहली ने 5 मैचों में 593 रन बनाए, जिसमें 2 शतक शामिल थे।

अपने घर में कोहली इंग्लैंड का सामना करना बेहद पसंद करते हैं. 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ अपनी पहली सीरीज में कोहली ने 4 टेस्ट मैचों में शतक सहित 188 रन बनाए थे. 2016-17 में इंग्लैड के खिलाफ कोहली ने 5 टेस्ट मैचों में 109.16 की औसत से 655 रन बनाए, जिसमें 2 शतक शामिल थे।

विराट कोहली 489 रन बनाते ही इंग्लैंड के खिलाफ घर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. कोहली इस मामले में पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ सकते हैं. गावस्कर ने 1972-1985 के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट मैचों में सर्वाधिक 1331 रन बनाए हैं। कोहली अभी इस सूची में 9 मैचों में 843 रनों के साथ छठे स्थान पर हैं।

घरेलू टेस्ट मैचों में इंग्लैंड के खिलाफ सर्वाधिक रन
सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) – 22 मैच, 1331 रन
गुंडप्पा विश्वनाथ (Gundappa Vishwanath) – 17 मैच, 1022 रन
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) – 15 मैच, 960 रन
विजय मांजरेकर (Vijay Manjreka) – 11 मैच, 885 रन
एमएल जयसिम्हा (ML Jayasimha) – 10 मैच, 843 रन
विराट कोहली (Virat Kohli) – 9 मैच, 843 रन
चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) – 9 मैच, 839 रन

विदित हो कि पिछले साल विराट के बल्ले से एक भी शतक नहीं निकल पाया था। इस सीरीज में वह शतक जड़ने में कामयाब रहे तो एक साथ कई बड़ी उलब्धियां हासिल कर लेंगे।

Share:

Next Post

शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स फरवरी में दूसरी बार 50 हजार के स्तर के पार

Wed Feb 3 , 2021
मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को शेयर बाजार तेजी से खुला। BSE सेंसेक्स 50,321.89 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा। इससे पहले 21 जनवरी को इंडेक्स ने पहली बार 50,184 को छुआ था। खास बात यह है कि फरवरी में सेंसेक्स दूसरी बार 50 हजार के स्तर को पार किया है। इससे पहले 2 […]