जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

इस दिन से शुरू होगी चैत्र नवरात्रि, जानें शुभ मुहूर्त और व्रत

नई दिल्ली। चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri 2022) हिंदू धर्म के पवित्र त्योहारों में से एक है। इस बार चैत्र माह का प्रारंभ 19 मार्च से हो गया है। चैत्र का महीना धार्मिक लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। इसी माह में चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) और रामनवमी (Ramnavmi) जैसे दो विशेष त्यौहार आते हैं। इस साल अप्रैल के महीने से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत होने जा रही है। हर वर्ष चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से चैत्र नवरात्र की शुरुआत होती है। इसी दिन घरों में मां की श्रध्दापूर्वक भक्ति के लिए कलश स्थापना भी की जाती है. इस साल अप्रैल के महीने से पवित्र चैत्र नवरात्र का आरंभ होने जा रहा है।

साल में चार बार नवरात्रि आती हैं। इसमें दो गुप्त नवरात्रि और एक शारदीय नवरात्रि और चैत्र नवरात्रि होती है। चैत्र माह में आने वाली चैत्र नवरात्रि का भी धार्मिक लिहाज से बेहद महत्व है। मान्यता है कि नवरात्रि के दिन मां की उपासना से जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं और घर में सुख-समृद्धि का वास हो जाता है। चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि इस वर्ष 02 अप्रैल (शनिवार) को पड़ रही है। ऐसे में चैत्र नवरात्रि की शुरुआत इस बार 02 अप्रैल से होगी और इसका समापन 11 अप्रैल को होगा।


चैत्र नवरात्रि की शुरुआत के साथ ही भक्तों द्वारा मां की आराधना के लिए व्रत रखने का सिलसिला भी शुरू हो जाएगा। नवरात्रि के अंतिम दिन नवमी को राम नवमी (Ram Navmi) मनाई जाती है। मान्यता है कि इसी दिन प्रभु श्रीराम का जन्म हुआ था। चैत्र नवरात्रि के पहले दिन घरों में माता के पूजन के लिए घटस्थापना की जाती है। इस साल 02 अप्रैल को घटस्थापना की जाएगी। माता के भक्त अपने घरों में सुबह 06 बजकर 01 मिनट से सुबह 08 बजकर 31 मिनट तक कलश स्थापना कर सकते हैं। इसके अलावा अभिजित मुहूर्त में दोपहर 12 बजे से 12 बजकर 50 मिनट तक घटस्थापना की जा सकती है।

Share:

Next Post

सबसे पहले पीथमपुर से जारी होंगे ई बिल अप्रैल से पेपर लेस की शुरुआत

Mon Mar 21 , 2022
-पायलेट प्रोजेक्ट के तहत 18000 उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर जुटाए, इंदौर। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (MP West Zone Electricity Distribution Company) उपभोक्ताओं को हाइटेक सुविधाएं प्रदान कर रही है। मोबाइल (Mobile) पर उपभोक्ता सेवाओं को और बढ़ाते हुए अब अप्रैल से बिजली बिलों की पीडीएफ (electricity bills pdf) भी प्रदान का जाएगी। बिजली […]