जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

सर्दियों में डायबिटीज मरीज डाइट में करें शामिल ये चीजें, ब्लड शुगर रहेगा कंट्रोल

नई दिल्‍ली। आजकल ज्यादातर लोग डायबिटीज (Diabetes) से परेशान हैं। आपके खान-पान का ब्लड शुगर (Blood sugar) पर बहुत असर पड़ता है। डाइट से शुगर लेवल ऊपर-नीचे होता रहता है, जिसको कंट्रोल करना बड़ी चुनौती हो जाता है। लोग डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए तरह-तरह की दवाओं का सेवन करते हैं, हालांकि आप खाने में ऐसी चीजों को शामिल कर सकते हैं जो डायबिटीज को कंट्रोल करने में मदद करे। डायबिटीज के मरीजों को वेजिटेबल जूस (Vegetable Juice) जरूर पीना चाहिए। इससे ब्लड शुगर लेवल (blood sugar level) को कंट्रोल करने में मदद मिलती है।

खीरे का जूस-
गर्मी हो या सर्दी लोग सभी सीजन में खारी खाते हैं। डायबिटीज के मरीज को खीरे का जूस जरूर पीना चाहिए। इससे ब्लड शुगर कंट्रोल करने में मदद मिलती है। खीरा में भरपूर फाइबर और पोटेशियम पाया जाता है, जो नेचुरल तरीके से शरीर में इंसुलिन की मात्रा बढ़ा देता है। इससे ब्लड शुगर कंट्रोल करने में मदद मिलती है।

टमाटर का जूस-
डायबिटीज के मरीज (diabetic patients) को टमाटर का जूस भी जरूर पीना चाहिए। टमाटर का जूस पीने में बहुत स्वादिष्ट लगता है। इससे ब्लड शुगर लेवल भी कंट्रोल रहता है। टमाटर में भरपूर मात्रा में एंटी-ऑक्सीडेंट तत्व पाए जाते हैं, जो आपकी त्वचा को खूबसूरत बनाते हैं। टमाटर (Tomato) में विटामिन सी पाया जाता है, जो इम्यूनिटी को मजबूत बनाता है। इसमें पाया जाने वाला प्यूरीन ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करता है।


मूली और उसके पत्तों का जूस-
सर्दियों में मूली काफी आती हैं। डायबिटीज के मरीज को मूली का सेवन जरूर करना चाहिए। मूले और उसके पत्तों का जूस पीने से ब्लड शुगर लेवल रहता है। इसे बनाना काफी आसान है। मूली के पत्तों का जूस पीने से पाचन तंत्र भी दुरुस्त रहता है।

करेले का जूस-
करेला (Bitter gourd) का जूस पीने में काफी कड़वा होता है, लेकिन इसके फायदे बहुत ज्यादा होते हैं। रोजाना करेले का जूस पीने से ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल रहता है। करेला पोषक तत्वों से भरपूर होता है इसमें विटामिन ए, विटामिन बी, विटामिन सी, पोटेशियम, राइबोफ्लेविन और थायमीन जैसे न्यूट्रिशन पाए जाते हैं। इससे डायबिटीज को कंट्रोल करने में मदद मिलती है।

नोट– उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य जानकारी के लिए हैं इन्‍हें किसी प्रोफेशनल डॉक्‍टर की सलाह के रूप में न समझें। कोई भी सवाल या परेंशानी हो तो डॉक्‍टर की सलाह जरूर लें ।

Share:

Next Post

पटना में वार्ड सचिवों के प्रदर्शन के दौरान ASI की जमकर पिटाई, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Mon Dec 27 , 2021
बिहार: पटना के बीजेपी दफ्तर के सामने अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे वार्ड सचिवों (Ward secretaries protest) और पुलिस के बीच भिड़ंत हो गई. जिसके बाद पुलिस ने उनपर जमकर लाठियां भांजी. पुलिस ने भीड़ हटाने के लिए लाठीचार्ज किया, आंसू गैस के गोले छोड़े साथ ही उनपर पानी की बौछार की. वहीं […]