उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

मास्क ही जिंदगी अभियान के तहत चालानी कार्यवाही

नागदा। राज्य शासन के निर्देशानुसार तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारी सीएस जाट के मार्गदर्शन में नगर में मास्क ही जिंदगी अभियान के तहत नपा परिषद की स्वच्छ भारत मिशन टीम द्वारा बताया गया कि उक्त अभियान 20 जनवरी से प्रारंभ होकर 10 फरवरी तक संपूर्ण नगर में चलाया जा रहा है। सोमवार को बस स्टेंड, सब्जी मार्केट एमजी रोड, जवाहर मार्ग सहित विभिन्न क्षेत्रों ने कोविड-19 के तहत मास्क के फायदे बताए। मास्क पहनाने के लिए जन अभियान चलाया जा रहा है जिसमें मास्क के प्रति जागरूकता के लिए मास्क का वितरण के साथ मास्क की अनिवार्यता के लिए चालानी 1600 रुपये की कार्रवाई की गई।


जागरुकता के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है जिसमें नगर के कोई भी नागरिक अपनी ओर से मास्क दान कर सकते हैं जो नगर के निर्धन तथा मास्क खरीदने में असमर्थ नागरिकों को निशुल्क वितरण किए जाएंगे। कार्रवाई के दौरान स्वच्छता सहायक निरीक्षक पवन भाटी, संदीप चौहान, जितेंद्र राठौर, लक्की सेन महेश गुर्जर, दीपक बामनिया, संतोष बाली आदि उपस्थित थे।

वन विभाग ने कार्रवाई कर जब्तकी 30 क्विंटल अवैध लकड़ी और टैक्टर ट्राली
आगर मालवा। वन विभाग के दल ने आगर-कसाई देहरिया मार्ग से अवैध रूप से ले जाई जा रही 30 क्विंटल खेजड़ा प्रजाति की लकड़ी का परिवहन करते हुए एक व्यक्ति को पकड़ा और ट्रेक्टर-ट्राली जब्त की गई। रविवार को वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को देर शाम वन विभाग आगर के गश्ती दल ने वन परिक्षेत्र अधिकारी चंद्रसिंह पंवार के मार्गदर्शन में आगर-कसाई देहरिया मार्ग पर अवैध रूप से खेजड़ा प्रजाति की गीली लकड़ी जिसकी मात्रा करीब 30 क्विंटल है, उसे अवैध रूप से परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा और वाहन चालक मोहम्मद खां, पिता मुस्ताक खां निवासी आगर के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है।

Share:

Next Post

शराब के लिये रुपये न देने पर मारपीट कर मोबाईल तोड़ा

Tue Jan 25 , 2022
रांझी में वारदात, आरोपियों को तलाश रही पुलिस जबलपुर। रांझी थाना क्षेत्रातंर्गत गणेशगंज स्कूल के समीप बीती रात दो तत्वों ने एक युवक को रोका और शराब पीने के लिये एक हजार रुपये की डिमांड करते हुए उसके साथ मारपीट कर उसका मोबाईल तोड़ दिया। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी […]