विदेश

चीन को चुनौती: साउथ चाइना सी में युद्धपोत तैनात करेगा भारत

नई दिल्ली। भारत ने साउथ चाइना सी में चीन के दबदबे को कम करने की शुरुआत कर दी है। पूर्वी एशियाई देशों के साथ अपने सुरक्षा संबंधों के विस्तार करने की कड़ी में भारत दक्षिण चीन सागर में अगस्त में एक नौसैनिक टास्क फोर्स भेज रहा है। भारतीय सेना परंपरागत रूप से चीन का विरोध करने से बचती रही है, लेकिन लद्दाख में सैनिकों के बीच झड़पों के बाद चीन को लेकर भारतीय सेना बेहद सख्त दिखाई दे रही है। चीन के खिलाफ अमेरिका भी भारत का खुलकर साथ दे रहा है।

पूर्वी एशियाई देशों के साथ है भारत
नौसेना ने एक बयान में बताया है कि एक गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर और एक फ्रिगेट मिसाइल सहित चार जहाजों को दो महीने के लिए दक्षिण पूर्व एशिया, दक्षिण चीन सागर और पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में तैनात किया जाएगा। इस तैनाती को लेकर नौसेना ने कहा है कि समुद्री क्षेत्र में बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने की दिशा में मित्र देशों के साथ परिचालन पहुंच, शांतिपूर्ण उपस्थिति और एकजुटता को रेखांकित करना चाहती है।


तैनाती को लेकर नौसेना ने आगे बताया है कि इस तरह के समुद्री पहल आम समुद्री हितों और समुद्र की स्वतंत्रता के प्रति प्रतिबद्धता के आधार पर भारतीय नौसेना और मित्र देशों के बीच तालमेल और समन्वय को बढ़ाती है। नौसेना ने बताया है कि भारतीय जहाज गुआम के तट पर अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के साथ सालाना संयुक्त युद्ध अभ्यास में भाग लेंगे।

चीन की विस्तारवादी नीति पर लगाम
दक्षिण चीन सागर में चीन के रवैये से पूर्वी एशियाई देश बहुत परेशान हैं। हालिया दिनों में दक्षिण चीन सागर, अमेरिका और चीन के बीच ख़राब संबंधों का फ़्लैशपॉइंट बना हुआ है। चीन इस इलाके में कई जगहों को गैरकानूनी रूप से अपना बताता है जिसे पूर्वी एशियाई देश और अमेरिका ख़ारिज करते रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमेरिका ने मिलकर क्वाड ग्रुप बनाया है जिसका मुख्य उद्देश्य चीन की विस्तारवादी नीति पर लगाम लगाना है।

चीन, साउथ चाइना सी में अमेरिका सहित अन्य देशों द्वारा युद्ध अभ्यास की आलोचना करता रहा है। जून 2021 में यूएसएस रोनाल्ड रीगन के नेतृत्व में एक अमेरिकी विमान वाहक समूह नियमित मिशन पर साउथ चाइना सी पहुंचा था। एक ब्रिटिश वाहक समूह इस महीने में फिलीपींस सी में अभ्यास करने वाला है।

Share:

Next Post

यूपी सरकार जल को बनायेगी आजीविका का साधन, 30 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

Wed Aug 4 , 2021
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार (UP government) ग्रामीण इलाकों (Rural areas) में जल (Water) को लोगों की आजीविका से जोड़ने (Means of livelihood) जा रही है। इसके तहत अब हर घर नल योजना (Har Ghar Nal Yojana) के जरिये ग्रामीण इलाकों में रोजगार (Employment) के बड़े अवसर उपलब्ध कराने की तैयारी है। जलापूर्ति व्यवस्था के संचालन […]