भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्र के कई जिलों में बारिश के आसार, 20 अक्टूबर के बाद मौसम में आएगा बदलाव आएगा

भोपाल। मप्र में मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। प्रदेश के कुछ हिस्सों में अब भी बौछारे बरस रही है। मौसम विभाग की माने तो उड़ीसा के तट पर बने सिस्टम के कारण बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है। इस वजह से पूर्वी मध्य प्रदेश में बरसात हो रही है। 11 अक्टूबर के बाद हल्की बारिश के साथ ही राजधानी भोपाल में मौसम में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं, हल्की ठंड के साथ अभी एक-दो दिन और ऐसा ही मौसम रह सकता है। वही बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण ग्वालियर अंचल में 13 अक्टूबर से बूंदाबांदी शुरू हो सकती है
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश में 11 अक्टूबर के बाद हल्की बारिश के साथ ही मध्यप्रदेश के मौसम में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटे में मध्यप्रदेश के 3 संभागों के जिलों में बारिश के आसार है। वही बिजली चमकने के भी संभावना है। पिछले चौबीस घंटे में शह़ोल, होशंगाबाद, रीवा और जबलपुर संभागों के जिलों में बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग की माने तो उड़ीसा के तट पर बने सिस्टम के कारण बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है। इस वजह से पूर्वी मध्य प्रदेश में बरसात हो रही है। 11 अक्टूबर के बाद हल्की बारिश के साथ ही राजधानी भोपाल में मौसम में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं, हल्की ठंड के साथ अभी एक-दो दिन और ऐसा ही मौसम रह सकता है। वही बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण ग्वालियर अंचल में 13 अक्टूबर से बूंदाबांदी शुरू हो सकती है। 20 अक्टूबर के बाद मौसम में तेजी से बदलाव आएगा। दिन और रात दोनों तापमान में गिरावट आना शुरू हो जाएगी। साथ ही रात में हल्की सर्दी का दौर भी शुरू हो सकता है।

Share:

Next Post

दुर्गा झांकी में न डीजे बजेंगे न चल समारोह निकलेगा

Sun Oct 11 , 2020
खुले स्थानों पर टीवी स्क्रीन पर देखेंगे लोग दशहरा उत्सव संतनगर। उपनगर में शनिवार को दुर्गा झांकी स्थापित करने वाले समितियों के पदाधिकारियों की बैठक जिला व पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने ली। इस बैठक के माध्यम से उन्हें कोरोना संकटकाल के चलते दुर्गा झांकी की स्थापना व प्रतिमा विसर्जन के दौरान शासन के […]