देश

प्यार के लिए बदला धर्म, मुरादाबाद की शिफा ने संध्या बनकर अनमोल संग लिए सात फेरे

मुरादाबाद. उत्तर प्रदेश (UP) के मुरादाबाद (Moradabad) में एक अनोखी शादी देखने को मिली है, जहां शिफा (Shifa) नाम की एक युवती ने सनातन धर्म अपनाकर प्रेमी के साथ सात फेरे लिए. शिफा से संध्या (Sandhya) बनी युवती ने आर्य समाज मंदिर (Arya Samaj Temple) में अनमोल (anamol) नाम के व्यक्ति के साथ हिंदू रीति रिवाज से शादी रचा ली. संध्या अमरोहा जिले की रहने वाली है और अब वह अनमोल नाम के युवक के साथ मुरादाबाद में रह रही है.


हालांकि दोनों के परिवार वाले इस शादी से खुश नहीं थे और दोनों के परिवार में से कोई भी उनकी शादी को राजी नहीं था, जिसके बाद उन्होंने शादी के लिए एक ट्रस्ट की मदद ली और उनके द्वारा ही दोनों की मंदिर में रविवार को शादी करवाई गई.

नौकरी करते हुए कुछ साल पहले हुई थी मुलाकात

दोनों की मुलाकात प्राइवेट नौकरी करते हुए कुछ साल पहले हुई थी, जिसके बाद दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. इसके बाद अनमोल नाम की युवक ने गौ सेवा टस्ट के संचालक सचिन सक्सेना नाम के व्यक्ति मदद मांगी जिसके बाद ट्रस्ट ने रविवार को आर्य समाज मंदिर में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार संध्या और अनमोल की शादी कराई. संध्या ने बताया कि वह अपनी मर्जी से हिंदू धर्म अपना रही है और वह शुरू से ही शाकाहारी है. उसको अपना धर्म बदलने में किसी भी तरीके की दिक्कत नहीं है.

अमरोहा की रहने वाली है युवती

गौ माता सेवा ट्रस्ट के संचालक सचिन सक्सेना ने बताया कि अमरोहा की रहने वाली शिफा नाम की लड़की यहां दो साल से जॉब कर रही थी. छह महीने पहले मुरादाबाद के रहने वाले युवक से इसकी मुलाकात हुई और दोनों के बीच प्यार हो गया. इसके बाद दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन दोनों के घर वालों ने बेदखल कर दिया था. इसके बाद ये हमारे पास आए और हमारे द्वारा आर्य समाज से दोनों का विवाह कराया गया. लड़की धर्म बदलकर सनातन धर्म में आई है और अपना नाम शिफा से संध्या कर लिया है.

Share:

Next Post

तालिबान की वादाखिलाफी के बाद पाकिस्तान में चीन तैनात कर सकता है अपनी सेना

Tue May 28 , 2024
इस्‍लामाबाद: पाकिस्‍तान (Pakistan) में चाइना पाकिस्‍तान इकनॉमिक कॉरिडोर (China Pakistan Economic Corridor) के लिए 60 अरब डॉलर (60 billion dollars) का निवेश (Investment) करके चीन बुरी तरह से फंसता दिख रहा है। एक तरफ पाकिस्‍तानी जहां उसे कर्ज नहीं लौटा रहे हैं, वहीं चीनी इंजीनियरों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है। पाकिस्‍तान में टीटीपी […]